Monday, September 1, 2025
spot_imgspot_img
Homeहरियाणाहरियाणा में आंधी और बरसात का अलर्ट, 40 डिग्री तापमान के साथ...

हरियाणा में आंधी और बरसात का अलर्ट, 40 डिग्री तापमान के साथ सबसे गर्म जिला रहा सिरसा

चंडीगढ़: हरियाणा में इन दिनों बारिश वाला मौसम है. मौसम विभाग ने रविवार को प्रदेश में बारिश की संभावना जताई है. वहीं, पंचकूला-अंबाला-यमुनानगर में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने 22-25 जून तक प्रदेशभर में बारिश के आसार जताए हैं. अन्य जिलों में भी गरज और चमक के साथ बदरा बरसने के आसार है. वहीं, पानीपत, करनाल, यमुनानगर, कैथल, कुरुक्षेत्र, अंबाला, पंचकुला, में गरज-चमक और अचानक तेज हवाएं (30-40 KMPH) चलने की संभावना है.

तापमान में बढ़ोतरी दर्ज: मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो हरियाणा में 28 जून तक मानसून का प्रवेश हो सकता है. जिससे आने वाले दिनों में अच्छी बारिश की भी संभावना है. हरियाणा में मौसम भले बारिश वाला हो, लेकिन अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को सबसे गर्म जिला सिरसा रहा. यहां का अधिकतम तापमान 40.8 डिग्री दर्ज किया गया है.

चंडीगढ़ मौसम: चंडीगढ़ में शनिवार का हल्के बादल छाए रहे, हालांकि बारिश की उम्मीद के बीच दिन के समय तेज धूप के साथ लोगों की परेशानी और ज्यादा बढ़ गई. मौसम विभाग ने शहर में 26 जून तक बारिश की संभावना जताई है. रविवार को भी तेज बारिश का अंदेशा है. शहर में शनिवार को अधिकतम तापमान 36.3 दर्ज किया गया है, जो कि सामान्य से 1 डिग्री कम था. आगामी 2-3 दिनों में शहर में मानसून एक्टिव होने की संभावना है.

RELATED ARTICLES

वीडियो एड

Most Popular