Wednesday, November 20, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeहरियाणाहरियाणा में वायु प्रदूषण का प्रकोप जारी, नियमों की धज्जियां उड़ा रहें...

हरियाणा में वायु प्रदूषण का प्रकोप जारी, नियमों की धज्जियां उड़ा रहें लोग

चरखी दादरी/जींद: हरियाणा का एक्यूआई खराब स्तर पर बना हुआ है. रविवार 10 नवंबर 2024 की सुबह 8 बजे गुरुग्राम का एयर क्वालिटी इंडेक्स 239 रहा. इसके अलावा फरीदाबाद का 154, हिसार का 156, नारनौल का 101, पंचकूला का 275, पलवल का 102, पानीपत का 184 और रोहतक में एक्यूआई 196 रहा. हरियाणा का अधिकतम तापमान गुरुग्राम में 34.0 डिग्री सेल्सियस रहा. जो शुक्रवार के मुकाबले 0.2 डिग्री कम रहा.

हरियाणा में वायु प्रदूषण: इसके अलावा न्यूनतम तापमान महेंद्रगढ़ 16.2 डिग्री रहा. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में हरियाणा का मौसम साफ रहेगा. पहाड़ों में बर्फबारी के बाद हरियाणा में ठंड में बढ़ोतरी हो सकती है. इससे पहले शनिवार को पंजाब और हरियाणा के कई हिस्सों में वायु गुणवत्ता सूचकांक खराब श्रेणी में रहा. जबकि संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ में ये सबसे खराब रही. जहां एक्यूआई 322 रहा, जो बहुत खराब श्रेणी में आता है.

किस जिले में कितना प्रदूषण? केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के समीर ऐप के अनुसार (जो हर घंटे अपडेट देता है) हरियाणा के बहादुरगढ़ में सुबह 9 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक 314 दर्ज किया गया, जो बहुत खराब श्रेणी में आता है. इसके अलावा सोनीपत में AQI 290, हिसार में 285, भिवानी में 277, जींद में 275, चरखी दादरी में 258, गुरुग्राम में 259, फरीदाबाद में 220, यमुनानगर में 213, रोहतक में 238, कुरुक्षेत्र में 202, कैथल में 205, फतेहाबाद में 198, अंबाला में 160, सिरसा में 181 और करनाल में एक्यूआई 144 रहा.

जींद में उड़ाई जा रही नियमों की धज्जियां: जींद में रोक के बाद भी किसानों के पराली जलाने का सिलसिला जारी है. ग्रैप 2 लागू होने के बाद भी कंस्ट्रक्शन का काम जारी है. पराली जलाने पर संबंधित थाना पुलिस ने तीन किसानों के खिलाफ मामला भी दर्ज किया है. वहीं आठ कंस्ट्रक्शन साइट को नोटिस जारी किया गया है. साथ ही एक औद्योगिक इकाई को भी बंद करने के आदेश दिए गए हैं. शनिवार को जींद में हवा की गति दस किलोमीटर प्रति घंटा रही.

 

RELATED ARTICLES
Advertismentspot_imgspot_img

Video Advertisment

Advertismentspot_imgspot_img

Most Popular