Wednesday, September 17, 2025
spot_imgspot_img
Homeहरियाणाआम आदमी पार्टी कर्ज लेने में माहिर, सीएम नायब सैनी का पंजाब...

आम आदमी पार्टी कर्ज लेने में माहिर, सीएम नायब सैनी का पंजाब सरकार पर निशाना, बोले- कर्जा भरेगा कौन?

चंडीगढ़: हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने पंजाब सरकार के कर्ज लेने पर तंज कसा है. सीएम सैनी ने हरियाणा एयरपोर्ट के बाहर मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि आप पार्टी कर्ज लेने में माहिर है. इस दौरान सीएम सैनी ने कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोला.

पंजाब सरकार पर सीएम का अटैक: सीएम सैनी ने कहा कि, “कर्जा लेने में आम आदमी पार्टी की सरकार माहिर है. कोई भी देने आ जाए, तो किसी को नहीं छोड़ते. 1 हजार करोड़ का कर्ज लेकर सब्जबाग लोगों को दिखाने लगेंगे.अब इस कर्ज को कौन भरेगा ? केजरीवाल तो भरने से गए , पँजाब के लोग समझ रहे है उन्हें समझना पड़ेगा.कांग्रेस से भी बद्दतर हालात इनकी सरकार में हुआ है. कांग्रेस में जिस तरीके को पीछे खींचने का काम हुआ, केजरीवाल उससे दोगुना तरीके से पीछे खींचने पर लगा है.”

राहुल गांधी पर हमला: आगे सीएम ने कांग्रेस सांसद जयप्रकाश के हिसार एयरपोर्ट को एयर डोम कहे जाने पर कहा, “जयप्रकाश को कहना चाहूंगा कि राहुल गांधी के नक्से कदम पर ना चले. राहुल ने कहा यहां बारात वाले घोड़े भी हैं. लंगड़े घोड़े भी है और रेस के घोड़े भी है. राहुल ने हरियाणा कांग्रेस के लोगों की मिट्टी पालित कर दी है. उसको माफी मांगनी चाहिए. कांग्रेस के पास आज तक रेस के घोड़े नहीं है. इतिहास उठाकर देख लें. कांग्रेस के पास लंगड़े घोड़े है, क्योंकि बारात वाले घोड़ों को लेकर चले थे लोगो ने वापिस कर दिया.”

नेता विपक्ष को लेकर सीएम का कांग्रेस पर अटैक: मुख्यमंत्री नायब सैनी ने आगे कहा, “नेता विपक्ष अगर कांग्रेस बना दे तो अच्छा है. मगर बन नहीं रहा, राष्ट्रीय स्तर के नेता मंथन कर रहे हैं. राहुल गांधी ने यहां आकर लंगड़े घोड़े बताया जबकि महाराष्ट्र में जांच करवाने की बात कर रहे हैं. 55 साल कांग्रेस ने खुद को मजबूत किया, जबकि लोगो के लिए कुछ नही किया. 55 साल में तो लोग रिटायर हो जाते हैं. ” वहीं, सीएम सैनी ने लुधियाना पश्चिमी के चुनाव को लेकर कहा कि वहां कमल का फूल खिलेगा.”

RELATED ARTICLES

वीडियो एड

Most Popular