Sunday, December 21, 2025
spot_imgspot_img
Homeहरियाणाहरियाणा में शराब के शौकीनों के लिए बुरी खबर! करनी होगी जेब...

हरियाणा में शराब के शौकीनों के लिए बुरी खबर! करनी होगी जेब ढीली, आज से बीयर और शराब महंगी, जानिए कितनी बढ़ी कीमत

- Advertisement -

पंचकूला: चिलचिलाती गर्मी से बचाव के लिए इन दिनों हर कोई तरह-तरह के उपाय करता दिखाई दे रहा है. लेकिन इस तपिश के बीच हरियाणा में इस बार ठंडी बियर भी लोगों के पसीने छुड़वाएगी. क्योंकि प्रदेश में नई आबकारी नीति से बियर और शराब, दोनों महंगी हो गई है. बीयर की कीमतों में करीब 44% तक बढ़ोतरी हुई है. वहीं, देसी शराब 190 रुपये तो विदेशी शराब के दाम भी बढ़े हैं.

आज से महंगी हुई शराब:

हरियाणा की नई आबकारी नीति लागू होने के चलते आज (गुरुवार) से बियर/शराब महंगी हो गई है. नतीजतन, बढ़ती तपिश में बीयर पीने के इच्छुक लोगों को भी अपनी जेब अब अधिक ढीली करनी पड़ेगी. देसी और विदेशी, दोनों तरह की शराब महंगी होने के चलते लोग आज आसपास के शहरों में भी बियर और शराब के दामों की तुलना करने लगे हैं, ताकि महंगी और अधिक महंगी का अंतर पता लग सके.

15-25 रुपये की बढ़ोतरी:

एक रिपोर्ट के अनुसार नई आबकारी नीति लागू होने के बाद से अब देसी शराब की एक बोतल 175 रुपए के बजाय 190 रुपये में मिलेगी. वहीं, आइएमएफ श्रेणी की विदेशी शराब की कीमतों में भी बदलाव हुआ है. सुपर प्रीमियम श्रेणी की शराब, जो पहले 3100 रुपये की थी, वह अब 3150 रुपये में मिल सकेगी. जबकि प्रीमियम-ए श्रेणी की 1850 रुपये वाली बोतल की कीमत भी पचास रुपये बढ़कर 1900 रुपये हो गई है. साथ ही प्रीमियम-2 श्रेणी में 1550 की बोतल अब 1600 रुपये में खरीदी जा सकेगी.

चंडीगढ़ के मुकाबले हरियाणा में शराब महंगी:

हरियाणा में चंडीगढ़ के मुकाबले बीयर और शराब अधिक महंगी है. ऐसा नहीं है कि नई आबकारी नीति के बाद ही प्रदेश में शराब महंगी हुई है, बल्कि इससे पहले भी चंडीगढ़ के मुकाबले यहां सस्ती बीयर और शराब की प्रति बोतल की कीमत में करीब 50 रुपये से 200 रुपये का अंतर रहा है.

 

RELATED ARTICLES

-Video Advertisement-

Most Popular