Wednesday, September 17, 2025
spot_imgspot_img
Homeहरियाणाअंबाला में कोरोना के 2 मरीज मिलने पर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, 24x7...

अंबाला में कोरोना के 2 मरीज मिलने पर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, 24×7 डॉक्टर तैनात, कोविड टेस्टिंग शुरू

अंबालाः पूरे देश में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे है जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट नजर आ रहा है. अंबाला में भी कोरोना के दो पॉजिटिव मरीज आने से स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट है. विभाग की ओर से कोविड के प्रसार को रोकने के लिए कई स्तरों पर कदम उठाए जा रहे हैं.

कोविड वार्ड में 24×7 डॉक्टर तैनातः चिकित्सा विभाग के अनुसार राहत की बात है कि अंबाला कैंट में अभी एक भी कोरोना का केस नहीं आया है. फिर भी अंबाला कैंट नागरिक अस्पताल में कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरीके से तैयारी है. कोविड वार्ड बना दिया गया है और 24×7 डॉक्टर तैनात कर दिए गए है. कोविड टेस्टिंग लैब को तैयार किया जा रहा है. बुधवार से अंबाला कैंट के लैब में ही कोविड टेस्टिंग शुरू कर दी जायेगी

फील्ड में भी संदिग्ध मरीजों पर रखी जा रही है नजरः अंबाला कैंट नागरिक अस्पताल की पीएमओ डॉ. पूजा ने बताया कि अस्पताल में कोविड को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. आइसोलेशन वार्ड भी तैयार कर लिया गया है. कोविड को देखते हुए डॉक्टरों की ड्यूटी 24×7 कर दी गई है. उनके साथ लैब टेक्नीशियन लगा दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि अस्पताल में टेस्ट किट उपलब्ध है और सभी स्टाफ और मरीजों को मॉस्क और सेनेटाइजर वितरित कर दिए गए हैं. इसी के साथ सभी लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने की अपील की गई है. अस्पताल में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है. पीएमओ ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी और अधिकारी जो फील्ड में है वो भी संदिग्ध मरीजों के बारे में अस्पताल में रिपोर्ट करेंगे. रिपोर्ट के आधार पर हम इलाज करेंगे. उन्होंने बताया कि मामले में सिविल सर्जन डॉ. राकेश सहल के आदेश नजर रख रहे हैं. उनके आदेश पर आवश्यकता के अनुरूप कदम उठाए जायेंगे.

RELATED ARTICLES

वीडियो एड

Most Popular