Wednesday, September 17, 2025
spot_imgspot_img
Homeहरियाणाहिसार एयरपोर्ट से चंडीगढ़ के लिए जल्द शुरू होगी फ्लाइट्स, 45 मिनट...

हिसार एयरपोर्ट से चंडीगढ़ के लिए जल्द शुरू होगी फ्लाइट्स, 45 मिनट का होगा सफर, जानें कितना होगा किराया

हिसार: 9 जून 2025 से हिसार एयरपोर्ट से चंडीगढ़ के लिए विमान सेवा शुरु हो सकती है. इसका संभावित एकतरफा किराया 2500 से 3000 हजार रुपये तक हो सकता है. फिलहाल हिसार एयरपोर्ट से सिर्फ अयोध्या के लिए विमान सेवा जारी है. धीरे-धीरे इन सेवाओं का विस्तार किया जा रहा है. इसी के तहत हिसार से अब चंडीगढ़ के लिए फ्लाइट्स शुरू होंगी.

हिसार से चंडीगढ़ के लिए जल्द शुरू होगी फ्लाइट्स: हिसार एयरपोर्ट से चंडीगढ़ एयरपोर्ट की दूरी 252 किलोमीटर है. इस सफर को तय करने में 45 मिनट लगेंगे. फिलहाल उड़ान का शेड्यूल जारी नहीं किया गया है. इस सेवा का आरंभ हरियाणा के सीएम नायाब सैनी कर सकते हैं.

बस और ट्रेन से लगता है 5 से 7 घंटे का वक्त: अगर बस से चंडीगढ़ जाना हो तो, हिसार से चार से पांच घंटे का समय लगता है. ट्रेन में हिसार से चंडीगढ़ जाने के लिए जाने के लिए सात घंटे लग जाते हैं. हिसार से चंडीगढ़ के लिए ट्रेन की सुविधा हाल ही में शुरु हुई है.

अभी अयोध्या के लिए चल रही हैं फ्लाइट्स: पिछले साल एलायंस एयरलाइंस के साथ हरियाणा सरकार ने अयोध्या, जयपुर, चंडीगढ़, अहमदाबाद और जम्मू के लिए उड़ान सेवा शुरू करने का समझौता किया था. कंपनी ने चरणबद्ध तरीके से विमान सेवा शुरू करने का लक्ष्य तय किया था. अयोध्या के बाद कंपनी ने चंडीगढ़ से विमान सेवा शुरू करने का फैसला किया है. नौ जून से हिसार से चंडीगढ़ और चंडीगढ़ से हिसार की उड़ान सेवा की शुरुआत होगी.

हिसार से चंडीगढ़ के लिए फ्लाइट्स टिकट: विमान सेवा का एक तरफ का किराया ढाई से तीन हजार रुपये होगा. एलायंस एयरलाइंस की ओर से शुरू होने वाली विमान सेवा के लिए 72 सीटर का विमान होगा. हिसार से जयपुर के लिए भी विमान सेवा शुरू होनी थी, मगर अभी इस पर विराम लग गया है. हिसार एयरपोर्ट से अभी अयोध्या के लिए उड़ान सेवा चल रही है.

RELATED ARTICLES

वीडियो एड

Most Popular