Sunday, September 14, 2025
spot_imgspot_img
Homeहरियाणागुरुग्राम मे लापरवाह JE को निर्देशों की अवहेलना करना पड़ा भारी, कमिश्नर...

गुरुग्राम मे लापरवाह JE को निर्देशों की अवहेलना करना पड़ा भारी, कमिश्नर ने कर दिया सस्पेंड

गुरुग्राम: नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त प्रदीप दहिया ने कार्य में लापरवाही बरतने और बार-बार दिए गए निर्देशों की अवहेलना करने पर जेई रविंद्र कुमार को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है. दरअसल, सेक्टर-15 स्थित गुलमोहर पार्क के संपवेल पर लंबे समय से मोटर पंप बेकार पड़ा था. जिसके चलते बार-बार निर्देश दिए जा रहे थे कि बिजली कनेक्शन की व्यवस्था को ठीक कराया जाए. बावजूद इसके जब निर्देशों को नजरअंदाज किया गया तो जेई को सस्पेंड किया गया है.

लापरवाही का नतीजा पड़ा भारी: दरअसल, बीते दिनों निगमायुक्त प्रदीप दहिया ने खुद मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया था. निरीक्षण के दौरान उन्होंने जेई को स्पष्ट निर्देश दिए थे कि मोटर पंप को जल्द से जल्द दुरुस्त किया जाए. बिजली कनेक्शन की व्यवस्था की जाए. लेकिन इसके बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई, जिससे स्थानीय निवासियों को बरसात के दौरान दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

RELATED ARTICLES

वीडियो एड

Most Popular