Friday, January 3, 2025
Homeराशिफलआज का पंचांग व दैनिक राशिफल News of Nation पर

आज का पंचांग व दैनिक राशिफल News of Nation पर

आज का पंचांग और दैनिक राशिफल सिर्फ News of Nation पर

 आज 11/07/2022 दिन सोमवार का पंचाग व राशिफल

।।आज का पंचांग।।
🔅 तिथि द्वादशी 11:14 AM
🔅 नक्षत्र :
अनुराधा 07:50 AM
ज्येष्ठा 07:50 AM
🔅 करण :
बालव 11:14 AM
कौलव 11:14 AM
🔅 पक्ष शुक्ल
🔅 योग शुक्ल 09:01 PM
🔅 वार सोमवार

☀ सूर्य व चन्द्र से संबंधित गणनाएँ
🔅 सूर्योदय 06:00 AM
🔅 चन्द्रोदय 05:08 PM
🔅 चन्द्र राशि वृश्चिक
🔅 सूर्यास्त 07:28 PM
🔅 चन्द्रास्त +04:02 AM
🔅 ऋतु वर्षा

☀ हिन्दू मास एवं वर्ष
🔅 शक सम्वत 1944 शुभकृत
🔅 कलि सम्वत 5124
🔅 दिन काल 01:27 PM
🔅 विक्रम सम्वत 2079
🔅 मास अमांत आषाढ
🔅 मास पूर्णिमांत आषाढ

☀ शुभ और अशुभ समय
☀ शुभ समय
🔅 अभिजित 12:17:55 – 13:11:45
☀ अशुभ समय
🔅 दुष्टमुहूर्त 01:11 PM – 02:05 PM
🔅 कंटक 08:42 AM – 09:36 AM
🔅 यमघण्ट 12:17 PM – 01:11 PM
🔅 राहु काल 07:41 AM – 09:22 AM
🔅 कुलिक 03:53 PM – 04:47 PM
🔅 कालवेला या अर्द्धयाम 10:30 AM – 11:24 AM
🔅 यमगण्ड 11:03 AM – 12:44 PM
🔅 गुलिक काल 02:25 PM – 04:06 PM
☀ दिशा शूल
🔅 दिशा शूल पूर्व

☀ चन्द्रबल और ताराबल
☀ ताराबल
🔅 अश्विनी, कृत्तिका, मृगशिरा, पुनर्वसु, पुष्य, आश्लेषा, मघा, उत्तरा फाल्गुनी, चित्रा, विशाखा, अनुराधा, ज्येष्ठा, मूल, उत्तराषाढ़ा, धनिष्ठा, पूर्वाभाद्रपद, उत्तराभाद्रपद, रेवती
☀ चन्द्रबल
🔅 वृषभ, मिथुन, कन्या, वृश्चिक, मकर, कुम्भ ।।

।। आज का राशिफल ।।

1 :- मेष राशिफल
आज का दिन आपके लिए निश्चित रूप से फलदायक रहेगा। संतान के प्रति यदि आपकी कुछ चिंताएं चल रही थी,तो वह समाप्त होंगी,क्योंकि संतान को कोई अच्छी नौकरी प्राप्त हो सकती हैं। जो लोग विदेश जाकर बसना चाहते हैं,उन्हें अभी कुछ और इंतजार करना होगा। आपको किसी नए निवेश को योजना बनाकर करना बेहतर रहेगा,नहीं तो आपका धन फंस सकता है। आपको कार्यक्षेत्र में पिछली की हुई गलती को स्वीकार करके माफी मांगनी होगी,नहीं तो आपके अधिकारी आपसे नाराज हो सकते हैं। आप दोस्तों के साथ मिलकर किसी यात्रा पर जाने की योजना बना सकते हैं।

2 :- वृष राशिफल
आज का दिन आपका परोपकार के कार्य में व्यतीत होगा। आप अपने से ज्यादा दूसरों के कामों में ध्यान लगाएंगे,लेकिन आपको इसके साथ-साथ अपने कामों की ओर भी ध्यान देना होगा। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से धन उधार लेने की सोच रहे हैं,तो उसमें आपको धन लेने से बचना होगा,नहीं तो वह आपके आपसी रिश्ते में दरार पैदा करा सकता है। नवविवाहित जातकों के जीवन में किसी नये मेहमान की दस्तक हो सकती है। आप अपने धन का कुछ हिस्सा दान पुण्य के कार्य में लगाएंगे,लेकिन परिवार में आपको किसी सदस्य से किए हुए वादे को पूरा करना होगा,नहीं तो वह आपसे नाराज हो सकते हैं।

3 :- मिथुन राशिफल
आज आपको किसी भी कार्य में जोखिम उठाने से बचना होगा , नहीं तो आपका वह धन डूब सकता है। मित्रों के द्वारा आज यदि आपको कोई स्कीम समझाई जाए, तो उसमें भी निवेश करने से बचे। माता पिता की आशीर्वाद से आज आप दूसरी नए कार्य को करेंगे उसमें आप सफलता अवश्य करेंगे। आपके शत्रु परेशान करेंगे,जिनसे आपको बचना होगा। जीवनसाथी से चल रही अनबन को बातचीत से समाप्त करना बेहतर रहेगा। धार्मिक आयोजन में आप बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे।

4 :- कर्क राशिफल
आज का दिन आपके पराक्रम में वृद्धि लेकर आएगा। आपका कोई कोर्ट कचहरी से संबंधित मामले में आपको जीत मिलेगी। परिवार में किसी वरिष्ठ सदस्य के रिटायरमेंट होने के कारण उनके लिए किसी पार्टी का आयोजन कर सकते हैं। पिछले कई दिनों से यदि आपको कुछ तनाव चल रहा था,तो वह भी समाप्त होगा। आप जीवनसाथी को शॉपिंग पर लेकर जा सकते हैं,जिसमें आपको अपनी आय को ध्यान में रखकर ही व्यय करना बेहतर रहेगा। आपके आस पड़ोस में यदि कोई लड़ाई झगड़ा हो,तो उसमें चुप रहना होगा नहीं तो वह कानूनी हो सकता है।

5 :- सिंह राशिफल
धन कोष में वृद्धि लेकर आएगा। आज आपको कार्यक्षेत्र में बड़ी मात्रा में धन लाभ हो सकता है जिसके कारण आप अपनी शान शौकत की कुछ वस्तुएं भी खरीद सकते हैं माताजी के स्वास्थ्य में आज एक स्मार्ट गिरावट हो सकती है जो आपकी परेशानी का कारण बनेगी। संतान के विवाह में यदि कोई बाधा आ रही थी,तो आपको उसका समाधान भी मिलेगा। भाइयों से चल रही अनबन किसी लड़ाई झगड़े में बदल सकती है,इसलिए आपको चुप रहना होगा। शाम के समय आज आप किसी परिजन के घर दावत पर जा सकते हैं।

6 :- कन्या राशिफल
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहेगा। दांपत्य जीवन में स्थिति सुखद रहेगी,लेकिन परिवार में छोटे बच्चे की जिद के सामने आपको झुकना होगा। यदि परिवार में किसी सदस्य के भविष्य से संबंधित कोई महत्वपूर्ण निर्णय लिया जाए,तो उसमें आपको सोचना नहीं है व अपनी बात लोगों के सामने रखी होगी। कार्यक्षेत्र में भी आपको किसी गुप्त शत्रु से कोई नुकसान हो सकता है,इसलिए सावधान रहें। विद्यार्थियों का पठन-पाठन में खूब मन लगेगा और उन्हें किसी पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा सकता है।

7 :- तुला राशिफल
आज का दिन आपके सांसारिक सुख भोग के साधनों में वृद्धि लेकर आएगा। रात्रि के समय आप किसी शादी,विवाह पार्टी आदि में सम्मिलित हो सकते हैं। राजनीति के क्षेत्र में जो कार्यरत हैं,उन्हें कोई ऊंचा पद मिलेगा। आपको अपनी किसी निवेश का जिक्र अपने मित्रों से नहीं करना होगा,नहीं तो वह आपसे ईष्या करेंगे,जो लोग सट्टेबाजी में धन का निवेश करते हैं,उन्हें सावधान होकर करना होगा,नहीं तो उनका धन फंस सकता है।

8 :- वृश्चिक राशिफल
आज का दिन आपके लिए तनावग्रस्त रहेगा। प्रेम जीवनजी रहे लोगों की अपने साथी से खटपट रहेगी,जिसको लेकर उनको तनाव होगा। माताजी जी आज आपको किसी कार्य को सौंपेंगी,जिसको आप समय पर पूरा नहीं करेंगे,जिसके कारण वह आपसे नाराज रहेंगी। आपका कोई मित्र आपसे मदद मांगने आ सकता है। आप अपने धन का कुछ हिस्सा गरीबों की सेवा में लगाएंगे,जिससे आपको मानसिक शांति मिलेगी व संतोष बना रहेगा,लेकिन आपके कुछ बढ़ते हुए खर्चे आपकी चिंता का कारण बन सकते हैं।

9 :- धनु राशिफल
आज के दिन आपकी की यात्रा के प्रबल योग बन रहे हैं। सायंकाल के समय आपका कोई परिचित मिलने आ सकता है,जिससे मिलकर आप अपनी कुछ समस्याओं को साझा करेंगे,लेकिन वह आपकी किसी बात से नाराज हो सकते हैं,इसलिए आपको सावधान रहना होगा। कार्यक्षेत्र में आपके ऊपर जिम्मेदारियों का बोझ बढ़ेगा,लेकिन आप उन्हें समय से पूरी करके देंगे,जिसके कारण आपके अधिकारी भी आपकी प्रशंसा करते नजर आएंगे और विद्यार्थियों का कमजोर विषयों की पढ़ाई करने में मन नहीं लगेगा।

10 :- मकर राशिफल
आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। आपका कोई जमीन जायदाद से संबंधित कार्य आपकी परेशानी का कारण बनेगा। आपके प्रभाव व प्रताप में वृद्धि होगी,लेकिन आप प्रत्येक कार्य को करने के लिए जल्दबाजी करेंगे,जिसके कारण आपका कोई कार्य बिगड़ सकता है। यदि आपका कोई कानूनी विवाद चल रहा है,तो उसमें भी आपको कोर्ट का चक्कर काटने पड़ेंगे,तभी सफलता मिलती दिख रही है।

11 :- कुंभ राशिफल
आज का दिन आपके लिए कुछ परेशानी भरा रहेगा,क्योंकि शत्रु आप पर हावी होने की पूरी कोशिश करेंगे,इसलिए आपको अपनी बुद्धि का प्रयोग करके उनको परास्त करना होगा। आय के आपको नए नए स्त्रोत प्राप्त होंगे,जिन पर चलकर आप धन कमाने में कामयाब रहेंगे,लेकिन आपकी बातों से प्रसन्न होकर प्रत्येक व्यक्ति आपसे मित्रता रखने की चेष्टा करेगा। यदि आप संतान के भविष्य से संबंधित कुछ धन निवेश करना चाहते हैं,तो उसमें जीवनसाथी से सलाह मशवरा अवश्य ले,नहीं तो वह नाराज हो सकती हैं।

12 :- मीन राशिफल
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आप अपने दोस्तों के साथ कहीं बाहर घूमने फिरने की योजना बना सकते हैं,लेकिन आपको कोई संपत्ति संबंधित सौदा पूरा होगा,जिसमें आपको कोई संपत्ति की प्राप्ति हो सकती है। यदि आपने व्यापार में पहले कभी किसी को धन उधार दिया था,तो वह भी आपको वापस मिल सकता है, जिसके कारण आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी,लेकिन आप संतान के बढ़ते खर्चों को लेकर परेशान रहेंगे।

यह भी पढ़े: बिना रजिस्ट्रेशन चल रहा हॉस्पिटल सील, फर्जी अस्पतालों के खिलाफ मुक़दमा दर्ज

RELATED ARTICLES
Advertismentspot_imgspot_img

Most Popular