लखनऊ: लगातार दूसरी बार सत्ता में आने वाली योगी सरकार इस बार भी राज्य को विकास के पथ पर दौड़ाने के लिए तीसरी बरार ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन करने जा रही है। ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के जरिए करीब 75 हजार करोड़ से अधिक की परियोजनाओं की आधारशिला रखी जाने की उम्मीद है। गोमती नगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में तीन जून को होने वाले आयोजन के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। मंगलवार को मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा सहित पुलिस और प्रशासन के बड़े अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। मुख्य सचिव के अलावा अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल, जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश, पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर सहित तमाम अधिकारी मौजूद थे ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को देखते हुए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए जा रहे हैं। कल होने वाली ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में शामिल होने उद्योगपतियों का आना शुरू। कल होने वाले थर्ड ग्राउंटब्रेकिंग सेरेमनी को लेकर राजधानी लखनऊ को दुल्हन की तरह सजाया गया । 3 ग्राउंटब्रेकिंग सेरिमनी में शिरकत करने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचेंगे उनकी अध्यक्षता में मनाई जाएगी सेरेमनी। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान से लेकर के लखनऊ एयरपोर्ट तक सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टिकोण से चप्पे चप्पे पर सुरक्षा के घेरे में तब्दील राजधानी ।
थर्ड ग्राउंड ब्रेकिन सेरेमनी में शामिल होने 107 उद्योगपति पहुंचेंगे लखनऊ आने वाले उद्योगपतियों के स्वागत के लिए कई राज्यों से आए हुए कलाकारों के द्वारा प्रदर्शन , ढोल नगाड़ों व नृत्य के माध्यम से स्वागत किया जाएगा। ग्राउंड ब्रेकिंग सेरिमनी के कार्यक्रम को लेकर राजधानी को दुल्हन की तरह सजाया गया है। लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। अभी से उद्योगपतियों का आना शुरू थोड़ी देर में ही लगभग 36 उद्योगपतियों का लखनऊ एयरपोर्ट पर स्वागत किया जाएगा । सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने एयरपोर्ट पहुंचे डीएम अभिषेक प्रकाश , पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर ।
यह भी पढ़े:http://जम्मू-कश्मीर के शोपियां में निजी वाहन में हुए विस्फोट में तीन जवान घायल