Tuesday, September 2, 2025
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडश्रद्धा पूर्वक मनाई गई संग्राद

श्रद्धा पूर्वक मनाई गई संग्राद

गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा,आढ़त बाजार देहरादून के तत्वावधान में श्रद्धापूर्वक मनाई गई ज्येष्ठ महीने की संग्राद

देहरादून: आज प्रातः ज्येष्ठ महीने की संग्राद के पावन अवसर पर गुरुद्वार श्री सिंह सभा में शब्द-कीर्तन का आयोजन किया गया,जिसमे नितनेम के पश्चात हज़ूरी रागी भाई कंवरपाल सिंह जी ने आसा दी वार का शब्द ष्सो सतिगुरु पिआरा मेरै नालि है जिथै किथै मैनो लए छडाई का गायन किया एवं गुरु घर के सेवक परिवार जी के द्वारा रखे गये श्री अखण्ड पाठ साहिब के भोग डाले गये स स्त्री सत्संग सभा, गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा के द्वारा गुरु अर्जुन देव जी के शहीदी दिवस को समर्पित श्री सुखमणि साहिब जी के पाठ किये भी किए गए। ज्ञानी शमशेर सिंह जी ने कहा हमें सभी को प्रभु के आगे ही नमस्कार करनी चाहिए,जब हम परमेश्वर पर विश्वास करते हैं तो हमारे सभी दुख दुर हो जाते है जो परमात्मा करना चाहता है वो ही जीव के साथ होता है, हजूरी रागी जत्था भाई कंवरपाल सिंह ने जो मागहि ठाकुर अपने ते सोई सोई देवै श्श् व ‘’ओट तेरी जगजीवना मेरे ठाकुर अगम अगाद’’ का शब्द गायन किया गया।

RELATED ARTICLES

वीडियो एड

Most Popular