Sunday, December 22, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडसीएम धामी ने हरिद्वार को दी 1168 करोड़ की 158 परियोजनाओं की...

सीएम धामी ने हरिद्वार को दी 1168 करोड़ की 158 परियोजनाओं की सौगात

हरिद्वार: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हरिद्वार के दौरे पर हैं. हरिद्वार में सीएम धामी ने 1168 करोड़ की 158 परीयोजनाओं का लोकार्पण और ​शिलान्यास किया, जिसे करीब 461 करोड़ की लागत से 97 योजनाओं का लोकार्पण किया. वहीं, 708 करोड़ की लागत से 61 योजनाओं का ​शिलान्यास किया. इसी के साथ सीएम धामी ने हल्द्वानी की घटना पर भी बड़ा बयान दिया.

सीएम धामी ने कहा कि हल्द्वानी प्रशासन ने जिस स्थान को अतिक्रमण मुक्त किया है, उस जगह पर थाना बनवाया जाएगा. हल्द्वानी में अराजक तत्वों ने जिस तरह से पुलिसकर्मी और पत्रकारों को टारगेट किया, उसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उपद्रवियों ने महिला पुलिसकर्मियों तक को भी नहीं बख्शा है. इस तरह की हरकत देवभूमि में बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

हल्द्वानी के बनभूलपुरा में सरकारी जमीन पर कब्जा करके अवैध मदरसा और अवैध मस्जिद बना दी गई थी. नगर निगम की टीम जब उसे खाली कराने गई तो अतिक्रमणकारियों ने अराजक तत्वों के साथ मिलकर हमला बोल दिया था. उपद्रवियों ने शहर की कानून व्यवस्था को ध्वस्त करते हुए बनभूलपुरा थाने को आग लगा दी थी. वहां खड़े 70 से ज्यादा वाहनों में आग लगाई गई थी. इस हिंसा में कई लोगों की जान गई तो 300 से ज्यादा लोग घायल हुए. अब उस जमीन पर सीएम धामी ने थाना खोलने की घोषणा की है.

दरअसल, सोमवार 12 फरवरी को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हरिद्वार में सरकारी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. यहां उन्होंने हल्द्वानी हिंसा को लेकर ये बयान दिया. हरिद्वार में सीएम धामी ने रोड शो निकाला और कई विकासशील योजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास किया.

इस मौके पर सीएम धामी ने कहा कि प्रदेश में किसी जिले में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में योजनाओं का शिलान्यास और लोकपर्ण किया गया है. इन योजनाओं से हरिद्वार जिले के विकास का नया अध्याय लिखा जाएगा. पूरा जिला उन्नति करेगा. वहीं सीएम धामी ने बताया कि हरिद्वार ऋषिकेश कॉरिडोर के निर्माण का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है. सरकार अयोध्या और काशी विश्वनाथ की तरह ही हरकी पैड़ी कॉरिडोर को भी विश्व के मानचित्र पर एक अलग पहचान दिलाना चाहती है. कॉरिडॉर का काम तय समय में पूरा किया जाएगा.

यह भी पढ़े: हल्द्वानी हिंसा- वनभूलपुरा की अतिक्रमण मुक्त जमीन पर बनेगा नया थाना

RELATED ARTICLES

Video Advertisment

Advertismentspot_imgspot_img

Most Popular