Friday, March 14, 2025
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशईद को लेकर ADG प्रशांत कुमार का बयान, प्रतिबंधित पशुओं के आवागमन...

ईद को लेकर ADG प्रशांत कुमार का बयान, प्रतिबंधित पशुओं के आवागमन पर रहेगी रोक

लखनऊ: ईद को लेकर एडीजी (ADG) एलओ प्रशांत कुमार का बयान। प्रतिबंधित पशुओं के आवागमन पर रोक रहेगी। साज़िश के तहत कोई भी घटना न हो इसलिए सतर्कता बरती जा रही है। किसी भी धर्मग्रंथ से बेअदबी पर सख़्त कार्यवाही की जाएगी। सोशल मीडिया पर भी सख़्त निगरानी की जा रही है। 7436 ईदगाह, 19949 मस्ज़िद समेत 31151 स्थानों पर ईद की नमाज़ होगी। 2846 संवेदनशील स्थानों को चिन्हित किया गया है। 60150 लाउडस्पीकर हटाए गए हैं।
60178 लाउडस्पीकरों की आवाज़ कम की गई है। 46 कंपनी पीएसी,7 कंपनी पैरा मिलिट्री यूपी में तैनात की गई है।

यह भी पढ़े: रोजगार मेले में 38 अभ्यर्थियों का हुआ चयन

RELATED ARTICLES

Most Popular