Sunday, August 31, 2025
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडअयोध्या से लाए गए पूजित अक्षत व निमंत्रण पत्रक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह...

अयोध्या से लाए गए पूजित अक्षत व निमंत्रण पत्रक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को किए भेंट

देहरादून: अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पूर्व शुक्रवार को अक्षत वितरण टोली के सदस्यों ने श्री राम मंदिर, अयोध्या से लाए गए पूजित अक्षत, श्री राम मंदिर का चित्र एवं निमंत्रण पत्रक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भेंट किये ।

मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान श्री राम आगामी 22 जनवरी को श्री अयोध्या धाम में नव्य-दिव्य मंदिर में विराजमान होंगे, जिसके अंतर्गत पूरे देश में धूमधाम से “अक्षत कलश यात्रा“ संचालित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को हम सब प्रभु श्री रामलला को भव्य मंदिर में विराजमान होते हुए देखेंगे।

मुख्यमंत्री को पूजा-अर्चना के साथ टोली के सदस्यों चन्द्रगुप्त विक्रम, ज्ञानेश गोविन्द, सतीश, नीरज गौड़ एवं अन्य लोगो ने पूजित अक्षत, श्री राम मंदिर का चित्र एवं निमंत्रण पत्रक भेंट किये।

यह भी पढ़े: उत्तराखण्ड में 14 से 22 जनवरी तक सांस्कृतिक उत्सवों की रहेगी धूम

RELATED ARTICLES

वीडियो एड

Most Popular