Saturday, August 30, 2025
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडराज्य में 16 लाख स्मार्ट मीटर लगाकर पारदर्शिता लाने का कार्य किया...

राज्य में 16 लाख स्मार्ट मीटर लगाकर पारदर्शिता लाने का कार्य किया गया : सीएम

देहरादून: उत्तराखंड राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज उत्तराखंड विद्युत अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा से जुड़े कार्मिकों द्वारा आयोजित स्वागत एवं अभिनंदन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया।

इस दौरान बड़ी संख्या में आए ऊर्जा निगमों के कार्मिकों ने सरकार द्वारा विभिन्न समस्याओं के समाधान करने हेतु आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में हमारी सरकार उत्तराखण्ड को ऊर्जा के क्षेत्र में अग्रणी राज्य बनाने की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है।

जहाँ एक ओर राज्य में 16 लाख स्मार्ट मीटर लगाकर पारदर्शिता लाने का कार्य किया गया है, वहीं दूसरी ओर ‘प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना’ के अन्तर्गत लगभग 20,000 रूफटॉप सोलर संयंत्र स्थापित किए गए हैं, जिससे बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार भी मिला है।
ऊर्जा निगमों के समर्पित कार्मिक प्रत्येक मौसम और प्रतिकूल परिस्थितियों में भी उत्तराखंड के शहरों से लेकर सुदूरवर्ती गांवों तक निरंतर विद्युत आपूर्ति बनाए रखने के लिए अथक प्रयास करते हैं। ऊर्जा क्षेत्र के विकास में इनकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है और सरकार उनके अधिकारों एवं हितों की रक्षा के लिए पूरी तरह संकल्पबद्ध है।

RELATED ARTICLES

वीडियो एड

Most Popular