सोमेश्वर(अल्मोड़ा): उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री और सोमेश्वर विधानसभा से विधायक रेखा आर्या ताकुला ब्लॉक के थापला,कांडे,गंगलाकोटली ग्राम सभा पहुंची।यहां उन्होंने स्थानीय ग्रामीणों की समस्याओं को सुना।जनमिलन कार्यक्रम में क्षेत्र की जनता ने अपनी विभिन्न समस्याओं से स्थानीय विधायक को अवगत कराया।जिसपर कैबिनेट मंत्री ने सभी की समस्याओं को सुना और कहा कि क्षेत्र की जो भी समस्या है उन्हें दूर करना उनकी प्राथमिकता में है।इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों से दूरभाष पर बात करते हुए उनके निराकरण के संबंध में उन्हें दूर करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
कैबिनेट मंत्री और क्षेत्रीय विधायक ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा कई कल्याणकारी योजनाओं से लोगो को लाभान्वित किया जा रहा है।आज अनेको ऐसी योजनाएं हैं जिनका लाभ हर एक व्यक्ति प्राप्त कर रहा है।राज्य हित मे भी मुख्यमंत्री धामी जी द्वारा अहम निर्णय लिए गए हैं।आज हर एक गरीब व्यक्ति तक तीन गैस रिफिल सिलेंडर हो,मुफ्त राशन देना हो,महालक्ष्मी किट, नंदा गौरा योजना,वात्सल्य योजना,मुख्यमंत्री आँचल अमृत योजना, हर माह रियायती दरों पर एक किलो नमक देना हो,मुख्यमंत्री पोषण योजना,आंगनबाड़ी केंद्रों में नोनिहालो को दूध अंडा केला देना हो,तीलू रौतेली पुरुस्कार देना हो,खेल छात्रवर्ती योजना हो,खिलाडियों के लिए पुरुस्कार की नगद धनराशि देना हो,खेल कोचों का मानदेय बढ़ाना हो,पीआरडी जवानो के मानदेय में व्रद्धि हो या फिर अन्य योजनाएं हो, इन सभी योजनाओं का लाभ आम जनता को दिया जा रहा है।साथ ही सभी के हितों के लिए राज्य सरकार लगातार काम कर रही है।
वही उन्होंने कहा कि राज्य को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने की दिशा में हम काम कर रहे हैं।आज भारतीय जनता पार्टी सबका साथ सबका विकास के धेय वाक्य पर काम कर रही है।धामी जी के नेतृत्व में राज्य में भ्रष्टाचार पर अंकुश लगा है और जो भी भ्रष्टाचार का काम करते हैं उन्हें सलाखों के पीछे भेजने का काम भी धामी जी द्वारा किया जा रहा है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने राज्य को कई सौगातें दी हैं।आल वेदर सड़क,मानसखंड,केदारखंड,केदारनाथ धाम का पुनर्निमाण, बदरीनाथ धाम में किये जा रहे मास्टर प्लान के तहत काम,देहरादून-दिल्ली फोर लेन हाईवे सहित अनेको योजनाओं से राज्य का चौमुखी विकास हो रहा है।हमारा प्रयास है कि हम 2025 तक उत्तराखंड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाये जिस और हम काम कर रहे हैं।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष श्री प्रदीप नगरकोटी जी,महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष श्रीमती तारा नयाल जी,मंडल महामंत्री श्री भूधर भाकुनी जी,मंडल महामंत्री श्रीमती पुष्पा नयाल जी,विधायक प्रतिनिधि श्री भुवन जोशी जी,जिला पंचायत सदस्य श्री योगेश बाराकोटी जी,ग्राम प्रधान श्रीमती ऋतु आर्या जी,पूर्व अनुसूचित मोर्चा अध्यक्ष श्री प्रकाश राम जी,अनुसूचित मोर्चा महामंत्री श्री लक्ष्मण प्रसाद जी,वरिष्ठ कार्यकर्ता श्री दिनेश लोहनी जी,मंडल मंत्री श्री आशीष भाकुनी जी,जिला पंचायत सदस्य श्री योगेश चंद्रा जी,पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री गोविंद चौहान जी,ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष श्री कमल गिरी जी,श्री भूपाल मेहरा जी,श्री महेश लाल जी सहित पार्टी कार्यकर्ता और स्थानीय जनता उपस्थित रही।