Wednesday, September 17, 2025
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडविजिलेंस ने कानूनगो को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

विजिलेंस ने कानूनगो को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

रूड़की: चकबन्दी कार्यालय रूड़की में नियुक्त कानूनगो कृष्णपाल,को  रू0 2000/- रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। शिकायतकर्ता द्वारा सतर्कता अधिष्ठान के टोल फ्री नंबर 1064 पर शिकायत अंकित करायी कि “उसका गाँव में एक भाई जिसकी मृत्यु के बाद उनकी पांच लड़कियों की विरासत में आयी हुई कृषि भूमि उनके ताऊजी लोग उन्हें नहीं दे रहे हैं । जिस कारण उसकी भतीजी ने अपने हिस्से के बंटवारे के लिए बंदोबस्त चकबन्दी अधिकारी रूडकी में वाद दाखिल किया है ।

पूर्व में उक्त फ़ाइल में रिपोर्ट लगाने के एवज में कानूनगो कृष्णपाल नें 4000 रूपये ले लिये थे । जमीन के बँटवारे से सम्बन्धित फ़ाइल को चकबन्दी अधिकारी को प्रेषित करने हेतु अपनी आख्या लगाने के लिए पुन: चकबन्दी कानूनगो कृष्णपाल ने 2000 रू0 की अतिरिक्त माँग की गयी है ।

शिकायत पर सतर्कता अधिष्ठान सेक्टर देहरादून की ट्रैप टीम ने बुधवार को चकबन्दी कानूनगो कृष्णपाल को  शिकायतकर्ता से 2000/- रूपये (दो हजार रूपये) की रिश्वत लेते हुए तहसीलदार कार्यालय रूडकी के पास रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।

RELATED ARTICLES

वीडियो एड

Most Popular