Monday, December 15, 2025
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडनेशनल हाइड्रोग्राफिक ऑफिस में नेवी डे 2025 के अवसर पर विविध कार्यक्रमों...

नेशनल हाइड्रोग्राफिक ऑफिस में नेवी डे 2025 के अवसर पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन

- Advertisement -

देहरादून: भारतीय नौसेना के प्रतिष्ठित संगठन नेशनल हाइड्रोग्राफिक ऑफिस (NHO), देहरादून में नेवी डे 2025 के उपलक्ष्य में कई सार्थक एवं जन-सम्पर्क आधारित गतिविधियों का आयोजन किया गया। वर्ष 1954 में स्थापित यह संस्था वर्तमान में भारत सरकार के मुख्य हाइड्रोग्राफर वाइस एडमिरल लोचन सिंह पठानिया, एवीएसएम के नेतृत्व में कार्यरत है और देश के सभी समुद्री जहाज़ों हेतु इलेक्ट्रॉनिक नेविगेशन चार्ट, पेपर चार्ट तथा नौटिकल प्रकाशनों के निर्माण की प्रमुख राष्ट्रीय एजेंसी है।

भारतीय नौसेना हर वर्ष 04 दिसम्बर को 1971 के युद्ध में मिली ऐतिहासिक विजय की स्मृति में नेवी डे मनाती है। इस वर्ष का थीम है “लड़ाकू के लिए तैयार, एकजुट, आत्मनिर्भर – विकसित समृद्ध भारत के लिए समुद्र की सुरक्षा”।

नेवी डे से जुड़े कार्यक्रमों की शुरुआत 02 दिसम्बर को हुई, जब देहरादून के विभिन्न विद्यालयों के छात्रों ने NHO का भ्रमण किया। उन्हें भारतीय नौसेना एवं हाइड्रोग्राफिक विभाग की भूमिका और आवश्यक तकनीकी कार्यों के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया।

03 दिसम्बर को ‘संबंध’ कार्यक्रम के अंतर्गत सैन्य एवं नागरिक वेटरन्स का मुख्य हाइड्रोग्राफर के साथ संवाद आयोजित हुआ। कार्यक्रम में अनेक वेटरन्स ने भाग लेकर अपने अनुभव साझा किए और NHO स्टाफ के साथ सौहार्दपूर्ण बातचीत की।

इसके पश्चात 04 दिसम्बर की सुबह “स्मृति स्थल” पर वीर सैनिकों की शहादत को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु पुष्पांजलि समारोह संपन्न हुआ।

नेवी डे समारोह का समापन 04 दिसम्बर को आयोजित विशेष कार्यक्रम ‘सहयोग से समृद्धि’ के साथ हुआ। उत्तराखंड के माननीय राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.), पीवीएसएम, यूवाईएसएम, एवीएसएम, वीएसएम इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने भारतीय नौसैनिक हाइड्रोग्राफिक विभाग (INHD) पर आधारित एक डॉक्यूमेंट्री का विमोचन भी किया।

RELATED ARTICLES

-Video Advertisement-

Most Popular