Monday, September 1, 2025
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडUttarkashi: टनल मे 55.3 मीटरतक हुई ड्रिलिंग

Uttarkashi: टनल मे 55.3 मीटरतक हुई ड्रिलिंग

उत्तरकाशी: सिलक्यारा टनल रेस्क्यू ऑपरेशन के संबंध में मंगलवार को मीडिया सेंटर, सिलक्यारा में प्रेस ब्रीफिंग की गई। सचिव उत्तराखंड शासन डॉ. नीरज खैरवाल ने बताया कि पाइप में फंसे ऑगर मशीन के हेड को निकालने का कार्य पूरा कर लिया गया था। अब मैन्युअली काम करते हुए पाइप को कुल 55.3 मीटर पाइप पुश कर लिया गया है। अपर सचिव (सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार) एवं एम.डी (एनएचआईडीसीएल) महमूद अहमद ने बताया कि वर्टिकल ड्रिलिंग का कार्य तेजी से चल रहा है। उन्होंने बताया अब तक 44 मीटर वर्टिकल ड्रिलिंग कर ली गई है। आगे का कार्य भी पूरी तेज़ी एवं सावधानी से किया जा रहा है।

यह भी पढ़े: राहत और बचाव दल श्रमिकों से महज तीन मीटर दूर,जल्द मिल सकती है खुशखबरी

RELATED ARTICLES

वीडियो एड

Most Popular