Saturday, August 30, 2025
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडउत्तराखंड प्रभारी शैलजा ने कांग्रेस की बैठक में संगठन की मजबूती का...

उत्तराखंड प्रभारी शैलजा ने कांग्रेस की बैठक में संगठन की मजबूती का पाठ पढ़ाया

देहरादून: कांग्रेस द्वारा उत्तराखंड में जिला पर्यवेक्षकों की नियुक्ति और संगठन को मजबूत बनाने को लेकर प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा की अध्यक्षता में कांग्रेस मुख्यालय देहरादून में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई।

बैठक में संगठन सृजन अभियान के अंतर्गत कांग्रेस संगठन को मजबूत करने और कार्यक्रमों की समीक्षा करने पर चर्चा की गई। साथ ही जिलों में पर्यवेक्षकों की नियुक्ति पर विचार किया गया। कहा गया कि एआईसीसी द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षकों की भूमिका संगठन की मजबूती में महत्वपूर्ण है।प्रभारी कुमारी शैलजा ने संगठन को मजबूत करने और पार्टी की गतिविधियों को प्रभावी ढंग से चलाने पर जोर दिया। इस बैठक में उत्तराखंड में कांग्रेस संगठन को मजबूत करने और आगामी कार्यक्रमों की रणनीति तैयार करने पर भी चर्चा की गई।

एआईसीसी द्वारा आयोजित बैठक में सदस्य गुरदीप सिंह सप्पल, सह प्रभारी सुरेंद्र शर्मा एवं परगट सिंह सहित पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य विधायक प्रीतम सिंह, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, पूर्व मंत्री नव प्रभात, पूर्व सांसद महेंद्र पाल, आर्येंद्र शर्मा,  विधायक खुशाल सिंह अधिकारी, विधायक फुरकान अहमद, विधायक मनोज तिवारी, विधायक सुमित हृदेश, विधायक बुटोला, विधायक आदेश चौहान, विधायक रवि बहादुर व वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने भाग लिया।

 

RELATED ARTICLES

वीडियो एड

Most Popular