Tuesday, September 2, 2025
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडउत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद का हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट का परिणाम घोषित: शिक्षा...

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद का हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट का परिणाम घोषित: शिक्षा मंत्री ने दी बधाई

देहरादून: उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद द्वारा हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षाओं का परिणाम तय तिथि से पहले सफलतापूर्वक घोषित किया जाना एक सराहनीय उपलब्धि है। राज्य में उत्तराखंड बोर्ड ने सबसे पहले परीक्षा परिणाम घोषित किया है। इसके लिए परिषद के सभी अधिकारीगण, कर्मचारीगण एवं शिक्षकगण बधाई के पात्र हैं, जिनके अथक परिश्रम और समर्पण से यह कार्य संभव हो सका।

इस वर्ष इंटरमीडिएट परीक्षा में कुल परिणाम 83.23% रहा, जिसमें बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 86.20 तथा बालकों का 80.10 प्रतिशत रहा। इसी प्रकार हाईस्कूल का परिणाम 90.77% रहा, जिसमें बालिकाओं की सफलता दर 93.25% तथा बालकों की 88.20% रही। यह आंकड़े बालिकाओं की शिक्षा में निरंतर प्रगति और छात्रों की मेहनत को दर्शाते हैं।

सभी उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को हार्दिक बधाई एवं उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं।- डॉ धन सिंह रावत, विद्यालयी शिक्षा मंत्री, उत्तराखंड

RELATED ARTICLES

वीडियो एड

Most Popular