Tuesday, December 30, 2025
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडदेहरादून में दर्दनाक हादसा: साइकिल से जा रहे व्यक्ति को ईंट से...

देहरादून में दर्दनाक हादसा: साइकिल से जा रहे व्यक्ति को ईंट से भरे ट्रक ने कुचला, अस्पताल पहुंचने से पहले मौत

देहरादून के आईएसबीटी चौक पर एक ईंट लदे ट्रक ने साइकिल सवार महावीर सिंह को कुचल दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल महावीर को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्होंने रास्ते में दम तोड़ दिया।

आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक जब्त कर मालिक से पूछताछ शुरू कर दी है। यह इसी जगह पर दूसरा हादसा है, जिससे यातायात व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं।

देहरादून: आइएसबीटी चौक पर हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। पुल के नीचे साइकिल से जा रहे व्यक्ति को ईंट से लोड ट्रक ने कुचल दिया। गंभीर हालत में व्यक्ति को अस्पताल भिजवाया गया,

जहां घायल ने दम तोड़ दिया। ट्रक छोड़ आरोपित चालक फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक कब्जे में लेकर मालिक को बुलाकर उससे पूछताछ की जा रही है।

घटना सोमवार सुबह 11:40 बजे की है। पटाखा फैक्ट्री में काम करने वाले महावीर सिंह निवासी धारावाली चंद्रमणि मूल निवासी बैजरो पौड़ी गढ़वाल किसी काम से साइकिल से कारगी चौक की तरफ जा रहे थे।

इस दौरान ईंट से भरा ट्रक भी आइएसबीटी से कारगी चौक की तरफ जा रहा था। पुल के नीचे जैसे ही ट्रक हरिद्वार बाइपास के लिए मुड़ रहा था तो उसे साइकिल चालक को टक्कर मार दी।

ट्रक के पीछे के टायरों की चपेट में आने से महावीर सिंह बुरी तरह से जख्मी हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया।

घटना के बाद आरोपित ट्रक चालक ब्राह्मणवाला की तरफ फरार हो गया। पुलिस आरोपित की तलाश में दबिश दे रही है, वहीं ट्रक के मालिक को चौकी बुलाकर उससे चालक के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

30 अक्टूबर को भी इसी जगह हुआ था हादसा

30 अक्टूबर को भी इसी जगह हादसा हुआ था, जहां चंडीगढ़ रोडवेज की बस ने पैदल जा रहे एक व्यक्ति को कुचल दिया। पुलिस को की ओर से यातायात को सुदृढ रखने के लिए सीधा मार्ग बंद किया हुआ है, जिसके चलते सहारनपुर से आने वाले वाहन घूमकर हरिद्वार रोड की तरफ जाते हैं। बड़े वाहनों में साइड का पता न लगने के कारण अकसर हादसे हो रहे हैं।

RELATED ARTICLES

-Video Advertisement-

Most Popular