देहरादून: मुख्यमंत्री (CM) पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को देहरादून के एक स्थानीय होटल में आयोजित “व्यापारी सम्मेलन” में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया | इस दौरान मुख्यमंत्री ने व्यापारियों को संबोधित करते हुए देश में तेजी से बढ़ रही अर्थव्यवस्था में देश के व्यापारियों का महत्वपूर्ण योगदान बतायाI कहा व्यापारी व उद्यमी देश में अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैंI कार्यक्रम में सम्मिलित देहरादून व्यापार मण्डल सहित 162 व्यापार मण्डलो तथा संगठनों से जुड़े व्यापारियों व उद्योगपतियों को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज भारत न केवल सबसे तेजी से बढ़ती बड़ी अर्थव्यवस्था है, बल्कि निरंतर बढ़ती अर्थव्यवस्था भी है। आज भारत में व्यापार, प्रौद्योगिकी, पर्यटन और प्रतिभा के 4टी पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है |
कहा अगले 25 वर्षों में जब भारत एक अर्थव्यवस्था के रूप में विकसित होगा, उसमें व्यापारियों, उद्यमियों का अहम योगदान होगा। व्यापारी, उद्यमी ही हमारे देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं और ब्राण्ड इण्डिया के सबसे अच्छे ब्राण्ड अम्बेसडर भी हैं। मुख्यमंत्री कहा कि प्रधानमंत्री ने 9 वर्ष के उत्कर्ष कार्यकाल में समाज के हर वर्ग के उत्थान एवं संवर्द्धन हेतु अनेकों योजनाएं देश को दी है। ऐसी योजनाएं जिनके द्वारा आज देश के गरीब से गरीब व्यक्ति रोटी, कपड़ा और मकान की सुविधा आसानी से प्राप्त हो रही है। प्रधानमंत्री ने देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए वोकल फॉर लोकल का नारा दिया है। देश को आत्मनिर्भर बनाने की पहल की गई |
मुख्यमंत्री (CM) ने कहा कि गोवा और देहरादून के बीच डायरेक्ट हवाई सेवा शुरू की जा रही है | अब मात्र दो घंटे में देहरादून से गोवा पंहुचा जा सकेगा | इससे राज्य में पर्यटन को और अधिक प्रोत्साहन मिलेगा | हमारी सरकार द्वारा एमएसएमई और महिला उद्यमियों को प्रोत्साहित करने पर विशेष बल दिया जा रहा है। सरकार व्यापार विकास को सुविधाजनक बनाने व निवेश को आकर्षित करने के लिए आवश्यक इकोसिस्टम तैयार कर रही है। हाल ही में देहरादून से दिल्ली वन्दे भारत ट्रेन के शुभारम्भ के अवसर पर प्रधानमंत्री जी ने उत्तराखण्ड को विकास के नवरत्न की बात कही | जिसके तहत केदारनाथ-बद्रीनाथ धाम में ₹1300 करोड़ से पुनर्निर्माण का कार्य किया जा रहा है | ₹2500 करोड़ की लागत से केदारनाथ और हेमकुण्ड साहिब रोपवे का कार्य किया जा रहा है | मानसखण्ड मंदिर माला मिशन पर काम किया जा रहा है |
राज्य में होम स्टे को बढ़ावा दिया जा रहा है | राज्य में 4000 से अधिक होम स्टे रजिस्टर्ड हो चुके हैं।16 ईको टूरिज्म डेस्टिनेशन का विकास किया जा रहा है | ऊधमसिंह नगर में AIIMS सेटेलाइट सेंटर का विस्तार किया जा रहा है | ₹2,000 करोड़ की टिहरी लेक डेवलपमेंट परियोजना पर कार्य हो रहा है | ऋषिकेश – हरिद्वार को एडवेंचर टूरिज्म और योग की राजधानी के रूप में विकसित किया जा रहा है | टनकपुर-बागेश्वर रेल लाइन पर भी जल्द काम शुरू होगा |
कहा कि सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण का विषय गंभीर है। माननीय न्यायालयों के आदेशों के क्रम में प्रशासन द्वारा समय-समय पर अतिक्रमण के समाप्त कराने का अभियान चलाया जाता है। इस दिशा में आमजन का भी पूरा सहयोग मिल रहा है। आगे भी सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण के मुद्दों को गंभीरता से लेगी तथा न्यायसंगत कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि भ्रष्टाचार पर प्रभावी नियंत्रण के लिए उत्तराखण्ड में भी हमने कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। हमारे राज्य में भ्रष्टाचार को जड़ से समाप्त करने के लिए की गई पहल पूरे देश में एक नजीर बन सकती हैं। देश का सबसे कठोर नकल विरोधी कानून सबसे कम समय में लागू करने का श्रेय हमारी राज्य सरकार को जाता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड जैसे भौगोलिक दृष्टि से अपेक्षाकृत छोटे राज्य के लिए वास्तव में यह अत्यंत गौरवशाली उपलब्धि है, जिसे जी 20 की तीन बैठकों के आयोजन का सुअवसर मिला है। हम राज्य में आयोजित होने वाली आगामी जी 20 की बैठक के लिए अत्यन्त उत्साहित एवं उत्सुक हैं। मुझे आशा ही नहीं अपितु पूर्ण विश्वास है कि राज्य में जी 20 की सभी बैठकों के हमारे अनुभव अविस्मरणीय रहेंगे | राज्य में जी 20 के सम्मेलनों का आयोजन हमारे लिए नए अवसर, नए अनुभव, अपनी पारम्परिक, सांस्कृतिक, आध्यात्मिक विरासत, पर्यटन की क्षमताओं को अर्न्तराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित करने का स्वर्णिम अवसर है।
कार्यक्रम में विधायक विनोद चमोली, खजान दास, सविता कपूर, मेयर देहरादून सुनील उनियाल गामा, व्यापार मण्डल के महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल, पुनीत मित्तल, अनिल गोयल तथा 162 विभिन्न व्यापार मण्डलो व संगठनों के सदस्य, भारी संख्या में व्यापारी तथा उद्योगपति उपस्थित थे |
यह भी पढ़े: दुष्कर्म के आरोपी सिपाही के खिलाफ मुकदमा