Sunday, August 31, 2025
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडराज्य की प्रथम ऑटोमेटेड मैकेनिक पार्किंग अपने अंतिम चरण में, जल्द जनमानस...

राज्य की प्रथम ऑटोमेटेड मैकेनिक पार्किंग अपने अंतिम चरण में, जल्द जनमानस को समर्पित

सीएम के आधुनिक राज्य के संकल्प को साकार करते डीएम सविन

कम स्थान पर तैयार हो जाती है ऑटोमेटेड मैकेनिक पार्किंग, शिफ्ट करने की है सुविधा

तिब्बती मार्केट, परेड ग्राउंड और कोरोनेशन चिकित्सालय में गतिमान है निर्माण कार्य

माह दिसम्बर में मा0 मुख्यमंत्री ने किया था शिलान्यास, युद्धस्तर पर कार्य गतिमान

कम निवेश, अधिक लाभ का कांसेप्ट है आधुनिक तकनीक से लैस ऑटोमेटेड मैकेनिकल पार्किंग

देहरादून: मा0 मुख्यमंत्री की के मार्गदर्शन जिलाधिकारी सविन बंसल के विजन ऑटोमेटेड मैकेनिकल पार्किंग कार्य युद्धस्तर पर गतिमान है। तिब्बती मार्केट 132 वाहनों की क्षमता, परेड ग्राउंड में 96वाहन, कोरोनेशन अस्पताल 18 वाहनों, की क्षमता वाली पार्किंग विकसित की जा रही है।मा0 सीएम के आधुनिक राज्य के संकल्प को डीएम सविन बंसल अपने नए आइडिया और सोच से धरातल पर उतारने में जुटे हैं। इसी का परिणाम है कि राज्य की प्रथम ऑटोमेटेड मैकेनिक पार्किंग निर्माण अपने अंतिम चरण में है, जो जल्द ही जनमानस को समर्पित की जाएगी। इस पार्किंग निर्माण से जहां शहर में आए दिन लगने वाले जाम से निजात दिलाने में कारगर साबित होगा वहीं जनमानस को सुगम सुविधा प्राप्त होगी। यह ऑटोमेटेड मैकेनिक पार्किंग,कम स्थान पर तैयार हो जाती है, जिसे शिफ्ट करने की है सुविधा भी है, आवश्यकता पड़ने पर इसे अन्यत्र स्थान पर भी शिफ्ट किया जा सकता है। शुरुआती चरण में तिब्बती मार्केट, परेड ग्राउंड और कोरोनेशन चिकित्सालय में गतिमान है। परेड ग्राउंड एवं तिब्बती मार्केट की पार्किंग जल्द ही जनमानस को समर्पित की जाएगी तथा कोरोनेशन ऑटोमेटेड मैकेनिक पार्किंग कार्य भी तेजी से गतिमान है। कम निवेश, अधिक लाभ का कांसेप्ट है आधुनिक तकनीक से लैस ऑटोमेटेड मैकेनिकल पार्किंग, जिसका माह दिसम्बर में मा0 मुख्यमंत्री ने शिलान्यास किया था , और जल्द ही तैयार होकर पब्लिक को समर्पित कर दी जाएगी।

 

RELATED ARTICLES

वीडियो एड

Most Popular