Friday, November 22, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडऋषिकेश के श्यामपुर क्षेत्र में सुनार के साथ हुई लूट की घटना...

ऋषिकेश के श्यामपुर क्षेत्र में सुनार के साथ हुई लूट की घटना में शामिल दूसरा अभियुक्त दून पुलिस की गिरफ्त में

*ऋषिकेश के श्यामपुर क्षेत्र में सुनार के साथ हुई लूट की घटना में शामिल दूसरा अभियुक्त भी आया दून पुलिस की गिरफ्त में*

*दून पुलिस द्वारा अभियुक्त को गैर जनपद हरिद्वार से किया गिरफ्तार*

*गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का है अपराधी, जिसके विरूद्ध गैर प्रान्त उ0प्र0 में चोरी, लूट, हत्या का प्रयास सहित कई अन्य संगीन अपराधों के कई अभियोग हैं पंजीकृत।*

*पुलिस से बचने के लिये अभियुक्तों द्वारा लूट की घटना में चोरी की मोटर साइकिल का किया गया था इस्तेमाल, जिसे घटना से एक दिन पूर्व अभियुक्तो द्वारा ज्वालापुर हरिद्वार से किया गया था चोरी।*

*कोतवाली ऋषिकेश*

देहरादून:  दिनांक 18-03-2024 को वादी प्रवीण वर्मा पुत्र अशोक वर्मा निवासी गढी रोड, गली न0-7, दुर्गा ज्वैलर्स ऋषिकेश द्वारा कोतवाली ऋषिकेश में लिखित तहरीर दी गई थी कि दिनांक 18-03-2024 को अपनी दुकान बंद करके वे अपने घर की ओर जा रहे थे, तभी रास्ते में गली न0-7 में 02 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उन्हें बंदूक दिखाकर उनका बैग लूट लिया, जिसमें 25-30 हजार रूपये की नकदी तथा ज्वैलरी थी, लिखित तहरीर के आधार पर थाना ऋषिकेश में तत्काल मु0अ0सं0-162/24, धारा 393 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया।

बंदूक की नोक पर हुई लूट की वारदात की गंभीरता के दृष्टिगत घटना के अनावरण तथा अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश को कडे दिशा निर्देश दिये गये थे, घटना के अनावरण हेतु पुलिस द्वारा किये गये प्रयासो से घटना में मेरठ के बदमाशों के शामिल होने की पुलिस टीम को जानकारी प्राप्त हुई थी, पूर्व में दिनांक 22-03-2024 की देर रात्रि आशारोडी बैरियर पर चैकिंग के दौरान पुलिस टीम द्वारा घटना में शामिल 01 अभियुक्त मनोज सिरोही को मुठभेड के बाद गिरफ्तार किया गया था, जिसके कब्जे से पुलिस टीम द्वारा अवैध तमंचा तथा घटना में लूटी गई ज्वैलरी बरामद की गई थी। अभियुक्त से पूछताछ में उसके द्वारा अपने साथी मोहित सिरोही के साथ मिलकर ऋषिकेश में लूट की घटना को अजांम दिया जाना बताया गया था तथा घटना को अंजाम देने के लिये घटना से 01 दिन पूर्व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल को हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र से चोरी किया गया था।

*नाम/पता गिरफ्तार अभियुक्तः-*

मोहित सिरोही पुत्र स्वर्गीय बलजोरी सिंह ग्राम पथौली थाना सरूरपुर जिला मेरठ उत्तर प्रदेश

*पूर्व में गिरफ्तार अभियुक्त :-*

मनोज सिरोही पुत्र देवेन्द्र सिरोही निवासी म0न0-116, गली न0-1, आदर्श नगर, थाना ककंडखेडा जिला मेरठ, उत्तरप्रदेश, उम्र-38 वर्ष

*अभियुक्त मोहित सिरोही से बरामदगी*
1- घटना में लूटी गई ज्वैलरी अनुमानित कीमत लगभग 70 हज़ार रुपये
2-एक हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल A/F *(लूट में प्राप्त ज्वेलरी बेचकर खरीदी गई)*

*अपराधिक इतिहास अभियुक्त मोहित सिरोही*
1- मु0अ0सं0-72/18, धारा 392,411 भादवि, थाना सुरुरपुर, मेरठ
2-मु0अ0सं0-91/18, धारा 307,394,411 भादवि, थाना सुरुरपुर, मेरठ
3-मु0अ0सं0-190/18, धारा 379,411 भादवि, थाना सुरुरपुर, मेरठ
4-मु0अ0सं0-228/18, धारा 307 भादवि, थाना सुरुरपुर, मेरठ
5-मु0अ0सं0-229/18, धारा 41/102 सीआरपीसी, थाना सुरुरपुर, मेरठ
6-मु0अ0सं0-231/18, धारा 25/4 आर्म्स एक्ट, थाना सुरुरपुर, मेरठ

*पुलिस टीमः-*

01ः प्रभारी निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट, कोतवाली ऋषिकेश
02ः उ0नि0 दर्शन काला, एसओजी ग्रामीण
03ः उ०नि० उत्तम रमोला, वरिष्ठ उपनिरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश
04ः उ0नि0 पंकज कुमार
05ः उ0नि0 प्रकाश पोखरियाल
06ः उ0नि0 नवीन डंगवाल
07ः उ0नि0 आदित्य सैनी
08ः उ0नि0 अरविन्द पवांर
09ः हे0कां0 कमल जोशी, कां0 नवनीत, कां0 सचिन सैनी, का0 दिनेश मेहर, का0 कुलदीप, कां0 राहुल, कां0 संदीप छाबडी, कां0 दुष्यंत, का0 मनोज, का0 राहुल यादव, म0का0 जमुना

यह भी पढ़े:  हरदा के बेटे पर गणेश जोशी का तंज पप्पू से भी बड़ा पप्पू साबित होंगे हरीश रावत के बेटे

RELATED ARTICLES
Advertismentspot_imgspot_img

Video Advertisment

Advertismentspot_imgspot_img

Most Popular