Sunday, December 14, 2025
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडDM की अध्यक्षता में राष्ट्रीय बाल श्रम परियोजना समिति, जिला कार्यबल व...

DM की अध्यक्षता में राष्ट्रीय बाल श्रम परियोजना समिति, जिला कार्यबल व बाल श्रम बचाव दल तथा बाल/किशोर श्रम उन्मूलन समिति की बैठक हुई

- Advertisement -

हरिद्वार: जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डे की अध्यक्षता में मंगलवार को रोशनाबाद स्थित विकास भवन सभागार में राष्ट्रीय बाल श्रम परियोजना समिति, जिला कार्यबल व बाल श्रम बचाव दल तथा बाल/किशोर श्रम उन्मूलन समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी को सहायक श्रम आयुक्त हरिद्वार श्री एस0एस0 रांगड़ ने जनपद में बाल/किशोर श्रम के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी।

DM विनय शंकर पाण्डेय ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनपद में संचालित प्रतिष्ठानों, कारखानों आदि में बाल श्रम पर कड़ी नजर रखी जाये तथा जो बाल श्रम लेते हैं, उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाये। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनपद में जितने भी ईंट-भट्ठे संचालित हो रहे हैं, उन सभी में कैमरे लगाना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने बैठक में भगवानपुर क्षेत्र का उल्लेख करते हुये कहा कि बाल श्रम के मामले में इस क्षेत्र पर विशेष निगाह रखने की जरूरत है तथा उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि समय-समय पर भगवानपुर क्षेत्र में रेस्क्यू टीम द्वारा छापेमारी की कार्यवाही भी करना सुनिश्चित करें।

यह भी पढ़े: http://DM पिथौरागढ़ रीना जोशी की अध्यक्षता में बेस चिकित्सालय संचालन के संबंध में बैठक संपन्न हुई

RELATED ARTICLES

-Video Advertisement-

Most Popular