Monday, September 1, 2025
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडपीआरडी जवानों के मानदेय में प्रतिदिन 80 रु. की हुई बढ़ोतरी, शासनादेश...

पीआरडी जवानों के मानदेय में प्रतिदिन 80 रु. की हुई बढ़ोतरी, शासनादेश हुआ जारी

पीआरडी स्वयंसेवकों के लिए राज्य सरकार ले रही कई अहम निर्णय,पीआरडी जवानों के हितों को सुरक्षित रखने के लिए सरकार है प्रतिबद्ध-रेखा आर्या

पीआरडी जवानों का मानदेय प्रतिदिन 570 रुपये से बढ़कर हुआ 650 रुपये प्रतिदिन

देहरादून: राज्य सरकार में पीआरडी स्वयंसेवक विभिन्न विभागों में अपनी सेवाएं देते रहते हैं।ऐसे में पीआरडी द्वारा लगातार अपनी कई मांगो से राज्य सरकार को अवगत कराया जाता रहा है।विभागीय मंत्री रेखा आर्या ने जानकारी देते हुए बताया कि पीआरडी जवानों के मानदेय में 80 रुपये प्रतिदिन की बढ़ोतरी कर दी गई है जिसका की शासनादेश जारी कर दिया गया है।जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व में पीआरडी स्वयंसेवको को प्रतिदिन 570 रुपये मानदेय दिया जाता था जो कि अब 80 रुपये की बढ़ोतरी करने पर 650 रुपये प्रतिदिन हो गई है।

उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री धामी का धन्यवाद और आभार व्यक्त किया है।कहा कि मुख्यमंत्री धामी राज्य कर्मचारियों के हित मे लगातार कई अहम फैसले ले रहे हैं।कहा कि इस निर्णय से विभाग के लगभग 9400 पीआरडी जवानों को इस बढ़े हुए मानदेय का लाभ प्राप्त होगा।कहा कि हमारे स्वयंसेवक विभिन्न विभागों में अपनी सेवाएं देने के साथ ही विषम भौगोलिक परिस्थितियों में भी काम करते हैं।ऐसे में राज्य सरकार पीआरडी जवानों के हितों को सुरक्षित करने हेतु हर संभव कार्य कर रही है।

RELATED ARTICLES

वीडियो एड

Most Popular