Saturday, October 25, 2025
Homeउत्तराखंडजनता की जरूरत के आधार पर कार्यों की प्राथमिकता तय की जाए...

जनता की जरूरत के आधार पर कार्यों की प्राथमिकता तय की जाए : मंत्री आर्या

देहरादून: आज उत्तराखंड राज्य की कैबिनेट मंत्री श्रीमती रेखा आर्या ने बनबसा, चंपावत में चंपावत जनपद की 2025-26 जिला कार्य योजना की बैठक ली। बैठक में जनपद चंपावत के लिए 6857.10 लाख रुपए के बजट को अंतिम रूप दिया गया। बैठक में जिला योजना के तहत विभिन्न विभागों के विकास कार्यों के लिए आवंटित बजट पर अधिकारियों को निर्देशित किया।

बैठक में कैबिनेट मंत्री श्रीमती रेखा आर्या ने कहा कि जिला योजना के तहत जनता की जरूरत के आधार पर कार्यों की प्राथमिकता तय की जाए और जिला योजना के सभी कार्य इसी वित्तीय वर्ष में पूरे होने चाहिए। कैबिनेट मंत्री श्रीमती रेखा आर्या ने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि विकास कार्य तेज गति से और अच्छी गुणवत्ता के साथ हो। बैठक में लोहाघाट विधायक खुशाल सिंह अधिकारी, जिलाधिकारी नवनीत पांडे, सीडीओ संजय कुमार,चंपावत विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी जी, चंपावत नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्रीमती प्रेमा पांडे, दीपक रजवार, डीएफओ नवीन पंत सहित अन्य विभागीय अधिकारीगण मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img
- Advertisment -spot_imgspot_img

-Video Advertisement-

- Advertisement -spot_imgspot_img

Most Popular