Monday, December 23, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडसब इंस्पेक्टर चार हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

सब इंस्पेक्टर चार हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

विजिलेंस ने थाना कैलाखेड़ा के दारोगा को घूस लेते दबोचा

उधम सिंह नगर: विजिलेंस ने थाना कैलाखेड़ा जनपद ऊधमसिंहनगर में नियुक्त उपनिरीक्षक चार हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार विजिलेंस के एसपी धीरेंद्र गुंज्याल ने बताया कि शिकायतकर्ता ने सतर्कता अधिष्ठान के टोल फ्री हैल्पलाईन नम्बर 1064 पर शिकायत अंकित करायी थी कि उसका अपने गांव गणेशपुर में मकान बन रहा है, जिसके लिये उसने अपने पड़ोसियों से लाइट ली हुयी थी । लेकिन बिजली विभाग के जेई ने बिजली चोरी करने का आरोप लगाते हुये उसके विरूद्ध थाना कैलाखेड़ा में शिकायत दर्ज करायी । कैलाखेड़ा थाने में तनौत उ0नि0 मोहन सिंह बोहरा द्वारा मुकदमा न लिखने के एवज में 4 हजार रूपये की ।

उक्त शिकायत पर सतर्कता अधिष्ठान सेक्टर हल्द्वानी ने मंगलवार को थाना कैलाखेड़ा जनपद ऊधमसिंहनगर में नियुक्त उपनिरीक्षक मोहन सिंह बोहरा को शिकायतकर्ता से 4000/- (चार हजार) की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। उक्त प्रकरण में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा। निदेशक सतर्कता डॉ० वी०मुरूगेसन ने ट्रैप टीम को नगद पुरूष्कार से पुरुस्कृत करने की घोषणा की गयी।

“सतर्कता अधिष्ठान के टोल फ्री हैल्पलाईन नं0 1064 एवं Whatsapp हैल्पलाईन न0 9456592300 पर 24X7 पर सम्पर्क कर भ्रष्टाचार के विरूद्ध अभियान में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें।

यह भी पढ़े: प्रदेश में कल से बदलेगा मौसम का मिजाज, बारिश-बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी

RELATED ARTICLES

Video Advertisment

Advertismentspot_imgspot_img

Most Popular