Thursday, February 6, 2025
Homeउत्तराखंडखेल मंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश कहा कि शेष निर्माण कार्य...

खेल मंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश कहा कि शेष निर्माण कार्य को जल्द करें पूरा

देहरादून: प्रदेश की खेल मंत्री रेखा आर्या ने देहरादून के आमवाला स्थित राज्य स्तरीय युवा कौशल विकास एवं विभागीय प्रशिक्षण केंद्र पहुंचकर निरीक्षण किया और किये जा रहे कार्यो के बारे में संबंधित अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की।अधिकारियों द्वारा बताया गया कि इसी माह शेष निर्माण कार्य को पूर्ण कर लिया जाएगा और तत्पश्चात यहां पर गेम्स संचालित किए जाएंगे। खेल मंत्री ने बताया कि इसी माह निर्माण कार्य को पूरा करने के बाद इसे विभाग को हैंडओवर कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि निश्चित ही यहां पर टेबल टेनिस और बैडमिंटन हॉल के बनने से खिलाड़ियो को लाभ मिलेगा और वह अपनी प्रतिभा को बेहतर तरह से निखार सकेंगे।खेल मंत्री ने निर्देश दिए कि सम्पूर्ण निर्माण कार्य को गुणवत्ता के साथ किया जाए और निर्माण कार्यो में किसी भी प्रकार की लापरवाही ना बरती जाए।

वहीं खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि खेल विभाग खिलाड़ियो के लिए लगातार प्रयासरत है और उन्हें बेहतर सुविधाएं मिले इसके निरंतर कार्य किये जा रहे हैं। साथ ही बताया कि अगले वर्ष राज्य में 38 वें राष्ट्रीय खेलो का आयोजन किया जाना है ।जिसकी तैयारियां विभाग द्वारा युद्धस्तर पर की जा रही है।उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि हम राष्ट्रीय खेलो का आयोजन दिव्य और भव्य करें जिसके लिए तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।कहा कि माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में हमारी सरकार व खेल विभाग लगातार हमारे प्रदेश के खिलाड़ियों के हितों को सुरक्षित करने और उन्हें बेहतर प्रशिक्षण प्राप्त हो इसके लिए लगातार प्रयासरत है।इस अवसर पर डिप्टी डायरेक्टर युवा कल्याण  शक्ति सिंह जी,जॉइंट डायरेक्टर अजय अग्रवाल ,एडिशनल डायरेक्टर आर.सी. डिमरी जी सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े: http://अमृत भारत रेलवे स्टेशन का शिलान्यास आज, रमेश पोखरियाल निशंक ने दी शुभकामनाएं

RELATED ARTICLES
Advertismentspot_imgspot_img
Advertismentspot_imgspot_img

Most Popular