Tuesday, September 2, 2025
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडमसूरी-नैनीताल में 21-22 को गिरेगी बर्फ, अगले 5 दिन बारिश और हिमपात...

मसूरी-नैनीताल में 21-22 को गिरेगी बर्फ, अगले 5 दिन बारिश और हिमपात का पूर्वानुमान

देहरादून: उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम ने करवट बदल ली है। रविवार सुबह से ही प्रदेश में अनेक स्थानों पर बादल छाए हैं। मौसम विभाग ने अगले चार-पांच दिन तक राज्य में बारिश और हिमपात होने की संभावना जताई है। 21 और 22 फरवरी को मसूरी और आसपास के क्षेत्रों में भी बर्फबारी का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिकम सिंह के अनुसार, एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तराखंड में सक्रिय हो रहा है, जिसका असर यहां अगले 4-5 दिन तक दिखेगा। इसके प्रभाव से उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, चमोली, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर में कुछ स्थानों पर रविवार को हल्की बारिश और 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई पर बर्फबारी हो सकती है। वहीं, सोमवार 19 फरवरी की शाम से मंगलवार शाम तक पूरे प्रदेश में मध्यम बारिश और पहाड़ी इलाकों में 2500 मीटर या उससे अधिक ऊंचाई पर बर्फबारी होगी। जबकि, उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर में इस दौरान 3500 मीटर या उससे अधिक ऊंचाई वाले कुछ क्षेत्रों में भारी हिमपात होगा।

उन्होंने बताया कि 21 और 22 फरवरी में भी हल्की से मध्यम तक बारिश होगी। साथ ही मसूरी के आसपास, धनोल्टी और नैनीताल समेत 2200 मीटर तक के इलाकों में हल्की से मध्यम बर्फबारी होने की उम्मीद है। हालांकि, यह बर्फबारी दो-तीन इंच तक ही रहने की संभावना है। 19-20 फरवरी को राज्य के मैदानी क्षेत्रों और कम ऊचाई वाले इलाकों में ओलावृष्टि व बिजली कड़कने की संभावना है। 23 फरवरी से प्रदेश में मौसम साफ हो जाएगा।

यह भी पढ़े: गरीब कल्याण को समर्पित धामी सरकार, श्रामिकों को 3 लाख कंबल वितरण के लक्ष्य की ओर तेजी से बढ़ रहे कदम

RELATED ARTICLES

वीडियो एड

Most Popular