वाइब्रेंट विलेज के तहत नवाचार को दिया जाए बढ़ावा : CM
देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को सचिवालय में ग्राम्य विकास विभाग की समीक्षा बैठक ली। बैठक के दौरान सीएम ने अधिकारियों को हर एक गांव में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट की स्थापना करने के निर्देश दिए।
हर गांव में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट की स्थापना करने के दिए निर्देश
मुख्यमंत्री धामी ने बैठक में अधिकारियों को प्रत्येक गांव में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट की स्थापना करने के निर्देश दिए। साथ ही मुख्यमंत्री उद्यमशाला योजना को बढ़ावा देने के लिए निर्देशित किया।
सीएम धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक विकासखंड में कम से कम एक स्मार्ट गांव विकसित किया जाए जहां सभी परिवार रोजगार से जुड़े हो साथ ही उनके पास पेयजल, बिजली की सुविधा उपलब्ध हो।
सीएम धामी ने अधिकारियों को वाइब्रेंट विलेज के तहत नवाचार को बढ़ावा देने के साथ ही अधिक से अधिक महिलाओं को स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों को अंब्रेला ब्रांड ‘हाउस ऑफ हिमालयाज’ से जोड़ने के निर्देश दिए।