देहरादून: सूबे स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताय कि इस वर्ष डेंगू व अन्य वेक्टर जनित रोगों के रोकथाम के लिये विभाग ने युद्ध स्तर पर अभियान चालया है। जिसका परिणाम है कि अब तक प्रदेश में एक भी डेंगू मरीज का केस सामने नहीं आया है। विभागीय अधिकारियों की देखरेख में अभी तक आशा के द्वारा 6 लाख घरों में सर्च अभियान चलाकर 23 लाख 64 हजार 375 कन्टेनर चेक गये गये। इस दौरान डेंगू के 3 लाख से अधिक लार्वा नष्ट किये गये। राज्य सरकार ने डेंगू की रोकथाम के लिये आशा एंव अन्य हेल्थवर्कर के साथ ही 220 डेंगू वॉलियंटियर्स तैनात किये हैं। जिसमें देहरादून जनपद में 140, हरिद्वार 40, नैनीताल 20, ऊधमसिंह नगर व पौड़ी जनपद में 10-10 डेंगू वॉलियंटियर्स शामिल हैं। जो अब तक एक लाख से अधिक घरों का सर्वे कर लार्वा निरोधात्मक कार्रवाई कर चुके हैं।