Monday, September 1, 2025
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडरुद्रपुर गोलीकांड का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार,एक नाबालिग संरक्षण में

रुद्रपुर गोलीकांड का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार,एक नाबालिग संरक्षण में

ऊधमसिंह नगर: थाना ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में 24 मई की रात हुई फायरिंग और मारपीट की घटना का पुलिस ने खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक नाबालिग को संरक्षण में लिया गया है।

घटना का विवरण:

25 मई को प्रेमपाल पुत्र नेतराम, निवासी ट्रांजिट कैंप, ने पुलिस को लिखित सूचना दी कि 24 मई की रात लगभग 10:30 बजे श्मशान घाट के पास शराब ठेके के निकट कुछ अज्ञात युवकों ने उन्हें घेर लिया और हथियारों के बल पर मारपीट की। हमलावरों ने गर्दन पर तमंचे की बट मारी और लात-घूंसे चलाए। जाते समय फायरिंग भी की गई।

इस सूचना के आधार पर थाना ट्रांजिट कैंप में एफआईआर संख्या 155/2025, धारा 115(2)/131/191(2)/191(3)/351(2)/352 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु लगातार अभियान चलाया जा रहा है।

पुलिस कार्यवाही

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीमों का गठन किया गया। सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरों की सूचना के आधार पर जांच तेज की गई। 27 मई की रात 10:10 बजे मुखबिर की सूचना पर मोदी मैदान से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से तीन अवैध तमंचे और छह जिंदा कारतूस बरामद किए गए।

गिरफ्तार आरोपी (दोनों का आपराधिक इतिहास है)

बंटी कोली पुत्र महावीर कोली, निवासी निकट कटोरी मंदिर, रामपुरा, वार्ड नं. 23, थाना कोतवाली रुद्रपुर, उम्र 25 वर्ष

प्रथम पाल सिंह पुत्र रणधीर पाल सिंह, निवासी मझना, थाना नवाबगंज, जिला फर्रुखाबाद (फतेहगढ़), उम्र 20 वर्ष, वर्तमान पता: रेलवे स्टेशन के सामने डिबडिबा, थाना बिलासपुर, जिला रामपुर (उ.प्र.)

एक विधि विवादित किशोर को संरक्षण में लिया गया है।

गिरफ्तारी में शामिल पुलिसकर्मी

महेश कांडपाल,वउप निरीक्षक अकरम अहमद, अपर उप निरीक्षक चंद्र प्रकाश, अपर उप निरीक्षक हरदेश परिहार, हेड कांस्टेबल अनिल कुमार, कांस्टेबल जगमोहन गौड़।

RELATED ARTICLES

वीडियो एड

Most Popular