Sunday, October 26, 2025
Homeउत्तराखंडउत्तराखंड-उत्तर प्रदेश के बीच लंबित मामलों की समीक्षा, सीएम धामी ने दिए...

उत्तराखंड-उत्तर प्रदेश के बीच लंबित मामलों की समीक्षा, सीएम धामी ने दिए जल्द समाधान के निर्देश

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड राज्यों के बीच अवशेष आस्तियों एवं दायित्वों से संबंधित मामलों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन मामलों पर पिछली बैठक में सहमति बनी थी, उनमें से जिन प्रकरणों में कार्यवाही प्रगति पर है, उनका समाधान उत्तर प्रदेश के अधिकारियों से समन्वय कर शीघ्र किया जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वे इस विषय पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शीघ्र बैठक करेंगे, ताकि लम्बित मामलों का समाधान तेजी से हो सके।

दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों की पूर्व बैठक के बाद उधमसिंहनगर और हरिद्वार जिलों के जलाशयों और नहरों में वाटर स्पोर्ट्स की अनुमति दी जा चुकी है। उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग द्वारा विद्युत बिलों के रूप में 57.87 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है। उत्तर प्रदेश मत्स्य निगम ने उत्तराखंड मत्स्य पालन विकास अभिकरण को 3.98 करोड़ रुपये का भुगतान किया है।
उत्तराखंड वन विकास निगम को देय राशि का आंशिक भुगतान हुआ है। परिवहन निगम की शेष राशि का भुगतान भी किया जा चुका है। आवास विभाग के अंतर्गत आवास विकास परिषद की परिसंपत्तियों के निस्तारण पर सहमति बनी है।

बैठक में मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन, प्रमुख सचिव आर. के. सुधांशु, आर. मीनाक्षी सुंदरम, सचिव नीरज खेरवाल सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img
- Advertisment -spot_imgspot_img

-Video Advertisement-

- Advertisement -spot_imgspot_img

Most Popular