Monday, December 23, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडराज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने की सांसद आदर्श ग्राम योजना की समीक्षा

राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने की सांसद आदर्श ग्राम योजना की समीक्षा

देहरादून: राज्यसभा सांसद नरेश बंसल की अध्यक्षता में विकासखण्ड डोईवाला के ग्राम-हरिपुरकलाॅ में सांसद आदर्श ग्राम योजना की समीक्षा बैठक आहूत की गयी। सांसद ने सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को एक सप्ताह के अन्तर्गत वी0डी0पी0-ग्राम विकास योजना का परीक्षण कर तैयार कर परियोजना निदेशक,जिला ग्राम्य विकास अभिकरण कार्यालय को उपलब्ध करवाये जाने के निर्देश दिये गये साथ ही विभागों से बीडीपी प्राप्त होने के उपरान्त मुख्य विकास अधिकारी को सम्बन्धित विभागों की बीडीपी को अन्तिम रूप दिये जाने की समीक्षा बैठक आहूत किये जाने हेतु अवगत कराया गया।
बंसल ने सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को सांसद आदर्श ग्राम हरिपुरकलाॅ को आदर्श ग्राम के रूप में विकसित किये जाने व आवश्यक सेवायें उपलब्ध करवाये जाने पर विशेष रूप से रणनीति तैयार कर बीडीपी तैयार  किये जाने के निर्देश दिये गये। इस दौरान ग्रामवासियों द्वारा प्रमुखतया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र (पी0एच0सी0) केन्द्र, खेल का मैदान तथा स्वयं सहायता समूह हेतु ग्राम संगठन भवन की मांग की गयी। ग्राम प्रधान द्वारा अवगत कराया गया कि पेयजल सुविधा के सम्बन्ध में क्षेत्र मे टयूबवेल खराब हो रखा है जिसे ठीक करवाये जाने हेतु मांग की गयी सम्बन्धित विभाग को टयूबवैल सम्बन्धी प्रस्ताव व कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिये गये।

क्षेत्रीय ग्रामवासियों व जनप्रतिनिधियों द्वारा विद्युत से सम्बन्धित समस्याओं के सम्बन्ध में अवगत कराया गया  जिसमें अधि0अभियन्ता,विद्युत द्वारा अवगत कराया गया कि योजना का कार्य कुल 27 किमी0 का था जिसके सापेक्ष 25 किमी0 का कार्य पूर्ण किया जा चुका है 02 किमी0 का अवशेष कार्य यथाशीघ्र पूर्ण किया जायेगा। साथ ही बाढ़ सुरक्षा के कार्य करवाये जाने हेतु भी सम्बन्धित विभाग को प्रस्ताव तैयार किये जाने के निर्देश दिये गये। बैठक में 20 से अधिक विभागों के अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। कृषि विभाग, उद्यान, पशुपालन, मत्स्य, डेरी आदि विभागों द्वारा लाभार्थी परक योजनायें बनवाकर प्रस्तुत किये जाने पर चर्चा की गयी। अन्त में सांसद द्वारा ग्राम के सर्वांगीण विकास किये जाने पर जोर देते हुए नियमित रूप से समीक्षा किये जाने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया गया। खण्ड विकास अधिकारी द्वारा  सासंद आदर्श ग्राम में क्षेत्र पंचायत व राज्य वित्त योजनान्तर्गत विभिन्न कार्यो को करवाये जाने की कार्ययोजना प्रस्तुत की गई।
मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान ने सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि बैठक में स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं जनसामान्य द्वारा उठाई गई समस्याओं का समयबद्ध निस्तारण करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि माननीय राज्यसभा सांसद नरेश बंसल द्वारा दिए गए के निर्देशों के परिपालन समन्वय से कार्य करते हुए कार्य पूर्ण किये जाएं। बैठक में झरना कमठान, मुख्य विकास अधिकारी,विक्रम सिंह,परियोजना निदेशक, डी0आर0डी0ए0,खण्ड विकास अधिकारी डोईवाला,तहसीलदार ऋषिकेश, गीतांजली, ग्राम प्रधान तथा सम्बन्धित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

यह भी पढ़े: लव जिहाद: अल्पसंख्यक आयोग ने PM मोदी को लिखा पत्र

RELATED ARTICLES

Video Advertisment

Advertismentspot_imgspot_img

Most Popular