Sunday, December 14, 2025
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडमंत्री मंडलीय उप समिति के अध्यक्ष बने प्रेमचंद्र अग्रवाल, दो जुलाई को...

मंत्री मंडलीय उप समिति के अध्यक्ष बने प्रेमचंद्र अग्रवाल, दो जुलाई को होगी पहली बैठक

- Advertisement -

देहरादून: उत्तराखंड सरकार प्रदेश की महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में तेजी से काम कर रही है. इसी क्रम में राज्य सरकार मुख्यमंत्री एकल महिला स्वरोजगार योजना संचालित कर रही है. राज्य सरकार इस योजना के तहत महिलाओं को लोन की जगह 75 फीसदी सब्सिडी देने पर जोर दे रही है, लेकिन कुछ कमियों के चलते अभी तक सरकार का ये फॉर्मूला लागू नहीं हो पाया है. ऐसे में मुख्यमंत्री एकल महिला स्वरोजगार योजना के अध्ययन को मंत्री मंडलीय उपसमिति का गठन किया था. जिसका अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल को नामित किया गया है.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को मुख्यमंत्री महिला स्वरोजगार योजना के अध्ययन के लिए गठित मंत्री मंडलीय उपसमिति का अध्यक्ष नामित कर दिया है. मंत्री मंडलीय उपसमिति का अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल को बनाए गया है. साथ ही सचिव वित्त और निदेशक महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास को सदस्य नामित किया गया है. ऐसे में मंत्री मंडलीय उपसमिति के अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल दो जुलाई को वित्त सचिव और निदेशक महिला सशक्तिकरण के साथ बैठक करेंगे.

मुख्यमंत्री एकल महिला स्वरोजगार योजना के अध्ययन के लिए गठित उपसमिति की प्रस्तावित पहली बैठक में इस योजना की रूप रेखा तैयारकर राज्य की महिलाओं के कल्याण के लिए कार्ययोजना तैयार की जाएगी. बता दें मुख्यमंत्री एकल महिला स्वरोजगार योजना के तहत प्रदेश की अविवाहित, निराश्रित, तलाकशुदा, एसिड अटैक और परित्यक्ता महिलाओ को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए शुरू किया गया है. सीएम धामी की घोषणा के क्रम में इस योजना के तहत महिलाओं को मिलने वाले लाभ को बढ़ाने और सब्सिडी का प्रावधान किया जाना प्रस्तावित है.

RELATED ARTICLES

-Video Advertisement-

Most Popular