Saturday, December 20, 2025
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडउत्तराखंड में खुलेंगे प्री मेरिटल कम्युनिकेशन सेंटर, जानिये क्या है इनकी जरूरत

उत्तराखंड में खुलेंगे प्री मेरिटल कम्युनिकेशन सेंटर, जानिये क्या है इनकी जरूरत

- Advertisement -

देहरादून: राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया राहतकर दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर हैं. इस दौरान विजया राहतकर ने हरिद्वार जिला जेल का निरीक्षण करने के साथ ही तमाम कार्यक्रमों में भी शिरकत की. इसके साथ ही राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ने गुरुवार को सचिवालय में सेतु आयोग (स्टेट इंस्टीट्यूट फॉर इम्पावरिंग एंड ट्रांसफॉर्मिंग उत्तराखंड) के साथ बैठक की. बैठक के दौरान तमाम महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई. जिसके तहत उत्तराखंड में प्री मेरिटल कम्युनिकेशन सेंटर खोला जाएगा. इस सेंटर का नाम ‘तेरे मेरे सपने’ होगा.

सेतु के साथ राष्ट्रीय महिला आयोग की हुई बैठक के बाद आयोग की अध्यक्ष विजया राहतकर ने कहा उत्तराखंड राज्य में जेंडर बजटिंग की दिशा में काम किया जा रहा है. अगर जेंडर बजटिंग की सोच रखते हैं तो फिर प्रदेश की महिलाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलता है. सेतु आयोग और राष्ट्रीय महिला आयोग मिलकर उत्तराखंड राज्य में तमाम काम कर सकता है. इसको लेकर के बैठक के दौरान चर्चा की गई. जिसमें सेक्सुअल हैरेसमेंट से संबंधित लोगों को ट्रेनिंग दिये जाने पर निर्णय लिया है.

विजया राहतकर ने कहा शादी के बाद जो विवाद होते हैं उसको सुलझाने के लिए व्यवस्था है लेकिन प्री मेरिटल कम्युनिकेशन सेंटर की कोई व्यवस्था नहीं है. खुशहाल शादी के लिए प्री मेरिटल कम्युनिकेशन सेंटर खोले जा सकते हैं. ऐसे राष्ट्रीय महिला आयोग और सेतु आयोग में ये निर्णय लिया है कि पूरे उत्तराखंड में प्री मेरिटल कम्युनिकेशन सेंटर की स्थापना की जाएगी. जिसका नाम “तेरे मेरे सपने” है,

इसके अलावा प्रदेश के चुने हुए जनप्रतिनिधियों को भी ट्रेनिंग करने की जरूरत है. महिलाओं के स्वास्थ्य और महिलाओं की शिक्षा को लेकर भी राष्ट्रीय महिला आयोग उत्तराखंड से संबंधित कुछ रिसर्च भी करेगा. जिसका लाभ उत्तराखंड राज्य को नीति तय करने में मिलेगा.

 

RELATED ARTICLES

-Video Advertisement-

Most Popular