Tuesday, November 4, 2025
Homeउत्तराखंडबेरोजगार छात्रों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर गरमाई सियासत, पूर्व मुख्यमंत्री ने...

बेरोजगार छात्रों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर गरमाई सियासत, पूर्व मुख्यमंत्री ने कह दी ये बात

देहरादून: बेरोजगार युवाओं पर हुए लाठीचार्ज (Lathicharge) को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के बयान से सियासी गलियारों में हलचल मच गई है। पूर्व मुख्यमंत्री रावत के ब्यान ने धामी सरकार को मुश्किलों में खड़ा कर दिया है। त्रिवेंद्र सिंह ने देहरादून में हाल ही में हुए छात्र और छात्राओं पर लाठीचार्ज पर माफी मांग कर धामी सरकार को असहज कर दिया है। युवाओं पर हुए लाठीचार्ज को लेकर धामी सरकार को बेरोजगार युवाओं का विरोध करना पड़ा हो तो वहीं आम जनता से भी सरकार की काफी किरकिरी हुई है। इसी के बीच पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के बयान ने धामी सरकार को और भी ज्यादा मुश्किलों में ला खड़ा कर दिया है।

तमाम विरोध और बयानों के बीच भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद (Member of parliament) नरेश बंसल ने शनिवर को कहा कि लाठीचार्ज दुर्भाग्यपूर्ण होता है। छात्र और छात्राओं पर हुए लाठीचार्ज को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि  इस घटना में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तत्काल जांच बिठाई है। और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। भाजपा ने पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के बयान को उनकी व्यक्तिगत राय का करार दिया है।

यह भी पढ़े: http://Gujarat: सरपंच के भतीजे की शादी में बरसे लाखों के नोट

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img
- Advertisment -spot_imgspot_img

-Video Advertisement-

- Advertisement -spot_imgspot_img

Most Popular