Saturday, August 30, 2025
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडपुलिस कप्तान ने दिया घटनाओं के खुलासे के लिए 24 घंटे का...

पुलिस कप्तान ने दिया घटनाओं के खुलासे के लिए 24 घंटे का अल्टिमेटम

देहरादून: पुलिस कप्तान अजय सिंह ने डालनवाला व पटेलनगर में हुई लूट की घटनाओं के खुलासे के लिए दोनों कोतवालों को 24 घंटे का अल्टिमेटम दिया। जिससे दोनो थानों में हड़कंप मचा हुआ है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि 28 अक्टूबर को कोतवाली नगर क्षेत्र में तिलक रोड पर हुई मोबाइल लूट की घटना का पुलिस द्वारा 48 घंटे के अंदर अनावरण करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। 31 अक्टूबर को थाना पटेल नगर क्षेत्र में उत्तरकाशी निवासी एक व्यक्ति को स्कूटी द्वारा दो युवकों द्वारा कमरे में ले जाकर उसके साथ लूट की घटना को अंजाम दिया गया था, इसके अतिरिक्त डालनवाला क्षेत्र में 30 अक्टूबर को तिब्बती बाजार तथा 31 अक्टूबर को बन्नू चैक के पास दो अलग अलग घटनाओं में स्कूटी सवार युवकों द्वारा दो अलग अलग युवतियों से मोबाइल लूट की घटना को अंजाम दिया गया है। उक्त तीनों घटनाओं के अनावरण हेतु उनके द्वारा स्पेशल टीम का गठन करते हुए दोनों थाना प्रभारी को 24 घंटे का अल्टीमेट दिया गया है।

यह भी पढ़े: सोने के सिंहासन पर विराजमान होंगे रामलला, इस दिन पहुंचेगा अयोध्या

RELATED ARTICLES

वीडियो एड

Most Popular