Monday, September 15, 2025
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडआपदा से नुकसान का जायजा लेने कल उत्तराखंड आएंगे पीएम मोदी, दून...

आपदा से नुकसान का जायजा लेने कल उत्तराखंड आएंगे पीएम मोदी, दून में होगी उच्चस्तरीय बैठक

पीएम मोदी ने मंगलवार को हिमाचल प्रदेश का हवाई सर्वेक्षण किया। अब वह उत्तराखंड में भी हवाई सर्वेक्षण के लिए आ रहे हैं। सरकार के स्तर से उनके दौरे की तैयारी तेज हो गई है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड आपदा से हुए नुकसान का हवाई सर्वेक्षण करने के बाद देहरादून में बैठक करेंगे। वह 11 सितंबर को देहरादून आएंगे। पीएम मोदी ने मंगलवार को हिमाचल प्रदेश का हवाई सर्वेक्षण किया।

अब वह उत्तराखंड में भी हवाई सर्वेक्षण के लिए आ रहे हैं। सरकार के स्तर से उनके दौरे की तैयारी तेज हो गई है।

प्रशासनिक अमला भी पीएम के दौरे के मद्देनजर जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर सभी व्यवस्थाएं परख रहा है। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, 11 सितंबर को पीएम का कार्यक्रम वाराणसी में भी है।

लिहाजा, वह शाम को करीब चार बजे यहां पहुंच सकते हैं। अभी पीएमओ से पूरा कार्यक्रम जारी नहीं हुआ है।

प्रशासनिक प्रशिक्षण अकादमी नैनीताल में 11 से 13 सितंबर के बीच मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में होने वाला चिंतन शिविर एक बार फिर स्थगित कर दिया गया है। सचिव नियोजन श्रीधर बाबू अद्दांकी ने चिंतन शिविर स्थगत संबंधी आदेश जारी कर दिया है।

उन्होंने बताया है कि अपरिहार्य कारणों से इसे स्थगित किया गया है जबकि इसका कारण पीएम मोदी का दौरा माना जा रहा है। इससे पहले 25 से 27 अप्रैल के बीच ये प्रस्तावित किया गया था जो स्थगित हुआ था।

 

RELATED ARTICLES

वीडियो एड

Most Popular