विजिलेंस छोटी मछलियों को तुरंत कर रही गिरफ्तार
देहरादून: सरकारी कार्यालयों में घूस की कहानी थमने का नाम ही नहीं ले रही। आये दिन छोटे कर्मी रिश्वत लेते पकड़े जा रहे हैं। जिले के तहसील कालसी में तैनात पटवारी गुलशन हैदर को दो हजार की रिश्वत लेते हुए विजिलेंस की ट्रैप टीम ने रंगेहाथ गिरफ्तार किया है।
शिकायतकर्ता ने सतर्कता अधिष्ठान की टोल फ्री हेल्पलाइन 1064 पर शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके चचेरे भाइयों द्वारा मूल निवास व जाति प्रमाण पत्र हेतु ऑनलाइन आवेदन किया गया था, जो ऑनलाइन स्थिति में निरस्त दिखा। जब उसने इस संबंध में पटवारी गुलशन हैदर से फोन पर संपर्क किया, तो पटवारी ने ₹2000 नगद व पहचान पत्र लाने को कहकर 26 मई को तहसील कालसी बुलाया।
शिकायतकर्ता रिश्वत देने के बजाय कानूनी कार्रवाई चाहता था। इस पर सतर्कता अधिष्ठान की टीम ने योजना बनाकर पटवारी को तहसील कार्यालय स्थित एक प्राइवेट कमरे से ₹2000 की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया। आरोपी से पूछताछ जारी है तथा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम जांच की जा रही है।