Sunday, December 14, 2025
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडदो दिवसीय चिंतन शिविर का आयोजन

दो दिवसीय चिंतन शिविर का आयोजन

- Advertisement -

देहरादून: सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून श्रीमती सीमा डुँगराकोटी ने जानकारी देते हुये बताया की सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा The solitaire farms, mussoorie road, malsi में दो दिवसीय चिंतन शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा इसमें प्रतिभाग किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य कमजोर व असहाय, पिछड़े वर्ग के लोगों के लिए विभिन्न विभागों द्वारा चलाई जा रही सरकारी योजनाओं की जानकारी साझा करना तथा इस संबंध में राज्य द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं को प्रभावी रूप से क्रियान्वित करने के लिए प्रोत्साहित करना है।

उक्त चिंतन शिविर में नालसा द्वारा भी प्रतिभाग किया जा रहा है, जिसमें नालसा की और से विशेष कार्याधिकारी सुश्री अमनदीप सीबीया और कंसल्टेंट राजेश रंजन द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। नालसा द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून के सहयोग से स्टॉल भी लगाया गया हैं, जिसमें नालसा द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में प्रचार प्रसार किया जा रहा है।

RELATED ARTICLES

-Video Advertisement-

Most Popular