Sunday, August 31, 2025
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडअब 28 नवम्बर क़ो होगा इस पर्व का अवकाश, शासन ने जारी...

अब 28 नवम्बर क़ो होगा इस पर्व का अवकाश, शासन ने जारी किया आदेश

देहरादून: सन् 2022 ई० ( शक संवत् 1943-44) हेतु उत्तराखण्ड राज्य में सार्वजनिक अवकाश घोषित किये जाने विषयक विज्ञप्ति संख्या-823 / xxxi ( 15 )G / 21-74 (सा०)/2016 दिनांक 02 दिसम्बर 2021 के द्वारा अनुलग्नक-2 के कमांक-4 पर अंकित गुरू तेगबहादुर शहीद दिवस दिनांक 24 नवम्बर, 2022 (बृहस्पतिवार) हेतु घोषित सार्वजनिक अवकाश में नियमानुसार संशोधन करते हुए गुरू तेगबहादुर शहीद दिवस हेतु दिनांक 24 नवम्बर, 2022 (बृहस्पतिवार) के स्थान पर दिनांक 28 नवम्बर, 2022 (सोमवार) को प्रदेश के शासकीय/अशासकीय कार्यालयों/शैक्षणिक शासकीय / अशासकीय कार्यालयों/ शैक्षणिक प्रतिष्ठानों में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाता है। उत्तराखण्ड सचिवालय / विधान सभा और जिन कार्यालयों में पाँच दिवसीय सप्ताह लागू है, पर यह अवकाश लागू नही होगा।

अवकाश

यह भी पढ़े: http://DPL कप विजेता ऊर्जा पावर पैंथर्स की टीम ने की खेल मंत्री से मुलाकात

RELATED ARTICLES

वीडियो एड

Most Popular