Sunday, August 31, 2025
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडप्रकृति का संरक्षण और संवर्धन किए जाने की है आवश्यकता: रेखा आर्या

प्रकृति का संरक्षण और संवर्धन किए जाने की है आवश्यकता: रेखा आर्या

देहरादून: प्रदेश भर में आज उत्तराखंड के लोकपर्व हरेला धूमधाम से मनाया जा रहा है। कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या हरेला पर्व के अवसर पर देहरादून के झाझरा स्थित डिजिटल आंगनबाड़ी केंद्र पहुंची जहां उन्होंने आंगनबाड़ी महिलाओ के साथ वृक्षारोपण किया। हरेला पर्व के अवसर पर कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने सभी प्रदेशवासियों को बधाई व शुभकामनाएं दी साथ ही कहा कि आज मनुष्य धीरे-धीरे प्रकृति से दूर होता जा रहा है। साथ ही वह पेडों को हरा-भरा करने के अपने कर्तव्यों को भूलता जा रहा है। मंत्री ने सभी से आग्रह किया कि हमारे आसपास जहां पर भी भूमि खाली मिले वहां पर पेड़ लगाए जाएं। उन्होंने साथ ही कहा कि हम सब हरेला को सिर्फ एक दिन के रूप में ना मनाते हुए बल्कि जब भी अवसर मिले पौधरोपण करें जिससे प्रकृति हरी-भरी रहे और पर्यावरण का संतुलन सदैव बना रहे।

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि प्रकृति का संरक्षण और संवर्धन विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से पूरी सरकार आज दे रही है।साथ ही मंत्री ने सभी से आग्रह भी किया कि हम जिस भी पौधे को रोप रहे हैं उसका आगे नियमित रूप से देखभाल किया जाए जिससे हमारे पर्यावरण का संतुलन बना रहे और भावी पीढ़ी एक स्वस्थ वातावरण व स्वस्थ्य वायु ले सके।

यह भी पढ़े: http://शिक्षा मंत्री ने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज राजपुर रोड़ के परिसर में किया वृक्षारोपण

RELATED ARTICLES

वीडियो एड

Most Popular