उत्तराखंड: राष्ट्रीय खेलों में मेजबान उत्तराखंड का शानदार प्रदर्शन का सिलसिला बुधवार भी जारी रहा। राज्य ने दो स्वर्ण, तीन रजत और छह कांस्य पदक जीते। उत्तराखंड 22 स्वर्ण के साथ पदक तालिका में सातवें स्थान पर बना हुआ है। उत्तराखंड के पदकों की संख्या 97 पहुंच गई है। तमिलनाडु 24 स्वर्ण पदकों के साथ छठवें नंबर पर है। उत्तराखंड की बेटी अंकिता ध्यानी ने महिलाओं की पांच हमार मीटर दौड़ में राज्य को स्वर्ण पदक दिलाया। इस दौड़ में महाराष्ट्र की संजीवनी जाधव दूसरे और इसी राज्य की पूनम सोनुने तीसरे स्थान पर रही। राज्य को दूसरा स्वर्ण पदक कयाकिंग महिला वर्ग की 500 मीटर स्पर्धा में सोनिया और रोजी देवी की जोड़ी ने दिलाया।
National Games: दो स्वर्ण सहित 11 और पदक मिले, सातवें स्थान पर उत्तराखंड, शतक लगाने के करीब पहुंचा
0
30
RELATED ARTICLES




