Monday, December 23, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडभारी मलबा आने से मसूरी-धनौल्टी-चकराता मार्ग अवरुद्ध

भारी मलबा आने से मसूरी-धनौल्टी-चकराता मार्ग अवरुद्ध

मसूरी: कैंपटी-मसूरी मार्ग (एनएच-707ए) भूस्खलन के कारण बंद हो गया है। टिहरी जिले में कैंपटी गांव स्थित जीवन आश्रम के नजदीक आए भारी मलबे को हटा कर राजमार्ग को खोलने के लिए जेसीबी लगाई गई हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीडब्ल्यूडी के राष्ट्रीय राजमार्ग खंड डोईवाला के अंतर्गत त्यूणी से लोखंडी-चकराता-यमुना ब्रिज-कैंपटी-मसूरी-धनोल्टी से नई टिहरी तक नेशनल हाईवे-707ए गुजरता है। शनिवार तड़के इसके किलोमीटर 139 (कैंपटी) में भारी मात्रा में मलबा आ गया। इसके चलते मार्ग बंद हो गया।

मार्ग बंद होने से मसूरी-कैंपटी के बीच वाहनों की आवाजाही पूरी तरह ठप है। नैनबाग क्षेत्र से मसूरी और देहरादून की ओर आने वाले वाहनों को वाया विकासनगर आवाजाही करनी पड़ रही है। एनएच खंड और टिहरी व देहरादून प्रशासन हाईवे को जल्द खुलवाने के प्रयासों में जुटे हैं।

यह भी पढ़े: रामनगरी अयोध्या में 10155 करोड़ रुपये से अधिक का होगा निवेश

RELATED ARTICLES

Video Advertisment

Advertismentspot_imgspot_img

Most Popular