Sunday, October 26, 2025
Homeउत्तराखंडदून में पकड़ा गया हरियाणा का मुन्ना भाई

दून में पकड़ा गया हरियाणा का मुन्ना भाई

देहरादून: दून पुलिस ने एक मुन्ना भाई गिरफ्तार किया है। दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहा मुन्ना भाई को क्लेमेंटाउन पुलिस ने गिरफ्तार किया। हरियाणा का मुन्ना भाई जूनियर ट्रांसलेशन अधिकारी की परीक्षा देने दून पहुंचा था। बीते शनिवार तीन अगस्त को सीबीएसई द्वारा जूनियर ट्रांसलेशन अधिकारी की परीक्षा का आयोजन किया गया था। क्लेमेंटाउन क्षेत्र में बनाये गये परीक्षा केन्द्र APS (आर्मी पब्लिक स्कूल) में द्वितीय पाली में आयोजित की जा रही परीक्षा के दौरान एक अभ्यर्थी रिंकू पुत्र विनोद के स्थान पर एक अन्य व्यक्ति संदीप कुमार पुत्र विजेंद्र निवासी 428 गांव पटिया देवा सोनीपत हरियाणा परीक्षा देते हुए पकड़ा गया।

वह BIOMETRIC हाजिरी से मिलान न होने पर पकड में आया। मुन्ना भाई के विरुद्ध आर्मी पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना क्लेमेंटाउन में मुकदमा अपराध संख्या-99/2024 धारा 318(4),319(2) बीएनएस के तहत अभियोग पंजीकृत करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img
- Advertisment -spot_imgspot_img

-Video Advertisement-

- Advertisement -spot_imgspot_img

Most Popular