Saturday, December 27, 2025
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडमाउंटेनियरिंग एक्सपीडिशन माउन्ट थेलू

माउंटेनियरिंग एक्सपीडिशन माउन्ट थेलू

देहरादून: एन सी सी महानिदेशालय दिल्ली द्वारा माउंटेनियरिंग एक्सपीडिशन माउन्ट थेलू उत्तराखण्ड के उत्तरकाशी में संचालित किया गया। इस एक्सपीडिशन में सेना अधिकारी, जूनियर कमिशन अधिकारी, नान कमिशन अधिकारी, एन सी सी बालिका प्रशिक्षु तथा एन सी सी बालक एवं बालिका केडैट्स ने प्रतिभाग किया।

इस पर्वतारोहण में उत्तराखण्ड के 05 एन सी सी के बहादुर बालक एवं बालिका कैडेट राहुल नेगी, यूओ मयंक काला, एसयूओ अमित कुमार, एसयूओ खुशी देवी, कैडेट कंचन ने भाग लिया था। इस दल का नेतृत्व कर्नल अमित बिष्ट, सेना मेडल द्वारा किया गया जो कि स्वयं एक पर्वतारोही है। दल ने नेहरू माउन्ट्रेनिंग संस्थान, उत्तरकाशी में इस एक्सपीडिशन को सफल बनाने के लिए माउंटेनियरिंग कोर्स में कठिन परिश्रम किया था।

इस एक्सपीडिशन का उद्देश्य केडैट्स में साहसिक क्रियाकलाप की भावना को जाग्रत करना है। माउन्ट थेलू जो कि 6002 मीटर ऊँचा पर्वत है, इस पर्वत पर 16-17 सितम्बर 2023 को कठिन क्षेत्रों और चुनौतीपूर्ण मौसम की स्थिति का सामना करते हुए 48 घंटे के भीतर पर्वतारोही दल ने शिखर पर चढ़ कर एक कीर्तिमान बनाया। इस सफल चढ़ाई के लिए मेजर जनरल पी एस दहिया, अपर महानिदेशक, एन सी सी निदेशालय, उत्तराखण्ड ने समस्त केडैट्स तथा दल को शुभकामनाएँ दी।

यह भी पढ़े: खिलाड़ियों के भविष्य को संवारने में खेल प्रशिक्षकों की अहम भूमिका: रेखा आर्या

RELATED ARTICLES

-Video Advertisement-

Most Popular