माता के चरण स्पर्श कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की
देहरादून: प्रदेश के कृषि व कृषक कल्याण, सैनिक कल्याण एवं ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने सोमवार को नववर्ष के आगमन पर प्रथम दिवस शहर के प्रसिद्ध मंदिरों में दर्शन किये। मंदिरों में दर्शन के बाद काबीना मंत्री ने सभी को नववर्ष की मंगलकामनऐं प्रेषित की और प्रदेश के कल्याण की कामना की।
नूतन वर्ष 2024 के प्रथम दिन कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी दिनचर्या कुछ ऐसे रही। सर्वप्रथम अपनी माता के चरण स्पर्श करने के बाद उनके स्वास्थ्य का हाल लिया। और नववर्ष की मंगलकामनाओं के साथ उनका आर्शीवाद प्राप्त किया। इसके पश्चात काबीना मंत्री गणेश जोशी डाट काली मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने माता रानी से प्रदेशवासियों की सुश, समृद्धि और वैभव के लिए प्रार्थना की। टपकेश्वर महादेव मंदिर, बाबा मानकसिद्ध मंदिर, जीएमएस रोड़ स्थित मां दुर्गा मंदिर, झण्डा साहेब, अनारवाला स्थित भद्रकाली मंदिर तथा आईटी पार्क के निकट प्राचीन काली माता मंदिर गये और आर्शीवाद लिया।
इस अवसर पर काबीना मंत्री के साथ उनकी धर्मपत्नी निर्मला जोशी भी उपस्थित रही।
यह भी पढ़े: हिट एंड रन कानून को लेकर चालकों में आक्रोश, केंद्र सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन