Friday, December 19, 2025
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडMDDA द्वारा शहर में अवैध निर्माणों पर सख्त कार्रवाई

MDDA द्वारा शहर में अवैध निर्माणों पर सख्त कार्रवाई

- Advertisement -
देहरादून: मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) द्वारा शहर में अवैध निर्माणों पर सख्त कार्रवाई जारी है। प्राधिकरण क्षेत्रान्तर्गत शिमला बाईपास रोड के विभिन्न स्थानों पर किये गये अवैध आवासीय निर्माणों और प्लाॅटिंग पर ध्वस्तीकरण एवं सीलिंग की कार्रवाई की गई।
एमडीडीए के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी  ने कहा कि प्राधिकरण शहर में बिना स्वीकृति के हो रहे किसी भी अवैध निर्माण को बर्दाश्त नहीं करेगा। विकास मानकों और भवन उपविधियों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
एमडीडीए के सचिव मोहन सिंह बर्निया ने बताया कि एमडीडीए का उद्देश्य देहरादून को एक सुनियोजित और व्यवस्थित शहर के रूप में विकसित करना है। आम नागरिकों से अपील है कि वे किसी भी व्यक्ति या संस्था के बहकावे में आकर बिना स्वीकृति के निर्माण कार्य प्रारंभ न करें।
RELATED ARTICLES

-Video Advertisement-

Most Popular